Advertisement

रमैया वस्तावैया से एक्शन जैक्सन तक, डांस की दुनिया का वो मसीहा जो निर्देशन में नहीं हो पाया ज्यादा हिट

प्रभु देवा की हिंदी भले ही बहुत अच्छी नहीं है लेकिन उन्होंने हिंदी सिनेमा की तमाम फिल्मों का निर्देशन किया है. हालांकि एक तथ्य ये भी है कि डांस की दुनिया के इस मसीहा को हिंदी फिल्मों के निर्देशन में हमेशा मुंह की खानी पड़ी है.

प्रभु देवा प्रभु देवा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 7:39 AM IST

दिग्गज डांस कोरियोग्राफर और फिल्म निर्देशक प्रभु देवा के नाम ढेरों अवॉर्ड्स हैं. उन्होंने फिल्मों में बतौर एक्टर, डांसर, कोरियोग्राफर, प्रोड्यूसर, डांसर और सिंगर काम किया है. प्रभु देवा की हिंदी भले ही बहुत अच्छी नहीं है लेकिन उन्होंने हिंदी सिनेमा की तमाम फिल्मों का निर्देशन किया है. हालांकि एक तथ्य ये भी है कि डांस की दुनिया के इस मसीहा को हिंदी फिल्मों के निर्देशन में ज्यादा सक्सेस नहीं मिली.

Advertisement

प्रभु देवा एक कमाल के डांसर हैं और उन्होंने कई अलग-अलग भाषा की फिल्मों में डांस कोरियोग्राफी की है. प्रभु देवा के फिल्म डायरेक्शन की बात करें तो उन्होंने साल 2005 में अपना डायरेक्टोरियल डेब्यू किया था. फिल्म का नाम था Nuvvostanante Nenoddantana और ये फिल्म तमिल भाषा में बनाई गई थी. इसके बाद प्रभु ने Pournami और Pokkiri जैसी तमाम फिल्मों का निर्देशन किया.

प्रभु की फिल्म Pokkiri जबरदस्त हिट रही थी और उन्होंने इस फिल्म को हिंदी में रीमेक भी किया था. साल 2009 वो वक्त था जब सलमान खान का करियर भी हिचकोले खा रहा था. इसी मौके पर प्रभु देवा ने सलमान को अपनी नाव में सहारा दिया और वांटेड नाम से Pokkiri का हिंदी रीमेक बनाया जो कि चला भी. सलमान ने इसके बाद कई एक्शन फिल्में कीं और सारी हिट रहीं.

Advertisement

फ्लॉप रही हैं निर्देशित सभी फिल्में
हालांकि कम लोग इस बात से वाकिफ हैं कि जब बात हिंदी फिल्मों के निर्देशन की आती है तो प्रभु देवा के खाते में हिट से ज्यादा फ्लॉप फिल्में हैं. प्रभु ने रमैया वस्तावैया, आर... राजकुमार, एक्शन जैक्सन, सिंह इज ब्लिंग और दबंग 3 जैसी फिल्मों का निर्देशन किया है. ये सारी ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बहुत बड़ी फ्लॉप साबित हुई हैं. वांटेड और राउडी राठौर को छोड़कर प्रभु को निर्देशन के मामले में हमेशा शिकस्त मिली है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement