Advertisement

Half Lion: PM पी वी नरसिम्हा राव पर बनेगी सीरीज, प्रकाश झा बोले- 'उन्हें कभी उनका क्रेडिट नहीं मिला'

अब प्रकाश झा ने एक बड़ा फैसला कर लिया है. अब वे देश के पूर्व प्रधानमंत्री पी वी नरसिम्हा राव की बायोपिक फिल्म बनाने जा रहे हैं. डायरेक्टर ने हाल ही में इसकी अनाउंसमेंट भी कर दी है.

पीवी नरसिम्हा राव, प्रकाश झा पीवी नरसिम्हा राव, प्रकाश झा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 6:16 PM IST
  • 1991 से 1996 तक प्रधानमंत्री रहे थे राव
  • देश में लाए कई सारे बड़े बदलाव
  • प्रकाश झा देना चाहते हैं राव को ट्रिब्यूट

फिल्ममेकर प्रकाश झा को हमेशा से पॉलिटिकल मुद्दों पर बनी फिल्में करने के लिए जाना जाता है. उन्होंने कई सारी ऐसी फिल्में बनाई हैं जिसके पॉलिटिकल एंगल की वजह से काफी कंट्रोवर्सी भी क्रिएट हुई हैं. मगर इस बात से भी नकारा नहीं जा सकता कि प्रकाश झा की फिल्मों को काफी पसंद किया जाता है. अब प्रकाश झा ने एक बड़ा फैसला कर लिया है. अब वे देश के पूर्व प्रधानमंत्री पी वी नरसिम्हा राव की बायोपिक फिल्म बनाने जा रहे हैं. डायरेक्टर ने हाल ही में इसकी अनाउंसमेंट भी कर दी है.  

Advertisement

साल 2023 में आएगी मूवी

प्रकाश ये बायोपिक मूवी इसी नाम से आई विनय सीतापती की किताब हॉफ लॉयन पर आधारित है. इसी नाम से फिल्म का टाइटल भी फिलहाल रखा गया है. ये एक मल्टीलैंग्वल मूवी होगी. इसे हिंदी, तेलुगू और तमिल में रिलीज करने की तैयारी है. फिल्म साल 2023 में रिलीज की जाएगी. नरसिम्हा रॉय साल 1991 से लेकर 1996 तक प्रधानमंत्री रहे थे. इसी दौरान देश में कई सारे एकनॉमिक रिफॉर्म्स आए थे. उनकी के टर्म में 1992 में उत्तरप्रदेश के अयोध्या में बाबरी मस्जिद विध्वंश हुआ था.

 

झा ने मीडिया इंटरैक्शन के दौरान कहा कि- उन्हीं की वजह से भारत में वित्तीय स्वतंत्रता आई. हमने करीब 45 सालों तक स्ट्रगल किया. उन्होंने देश की पॉलिटिक्स, सोसाइटी और एकनॉमी में बहुत बदलाव लाए. हम आज जो कुछ भी हैं वो उन 5 सालों की बदौलत ही हैं. किसी भी तरह से हों. अच्छे, बुरे, ठीकठाक आप जो भी समझिए. हमारा वर्तमान उन्हीं 5 सालों के कार्यकाल का नतीजा है. 

Advertisement

Brahmastra: अमिताभ बच्चन ने शेयर की 'ब्रह्मास्त्र' की झलक, लिखा- Love, Light, Fire

वो प्रधानमंत्री जिसने कभी नहीं लिया क्रेडिट

झा ने नरसिम्हा राव के बारे में बात करते हुए कहा कि- उनकी महानता ये थी कि उन्होंने किसी चीज का क्रेडिट नहीं लिया. उन्होंने उस समय के फाइनेंस मिनिस्टर डॉक्टर मनमोहन सिंह को क्रेडिट दिया. फॉर्मर प्राइम मिनिस्टर पंडित जवाहरलाल नेहरू और राजीव गांधी को क्रेडिट दिया. उन्होंने इंडियन नेशनल कांग्रेस को क्रेडिट दिया. वे हमेशा खुद शैडो में रहे. उनका उद्देश्य सिर्फ देश को आगे लेकर जाना था. ये दुखद है कि नरसिम्हा राव को उनका क्रेडिट नहीं दिया गया है और इस वेब सीरीज के जरिए हम उन्हें ट्रिब्यूट देना चाहते हैं. फिल्म की कास्ट को लेकर अभी कोई खुलासा नहीं किया गया है. राव की बात करें तो साल 2004 में उनका निधन हो गया था.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement