Advertisement

'स्टार्स गुटखा बेच रहे हैं', बॉलीवुड के टॉप एक्टर्स पर भड़के Prakash Jha, बोले- 50 करोड़ मिल जाएंगे तो फिल्में क्यों करेंगे?

प्रकाश झा ने इंडस्ट्री के टॉप एंड लीजेंडरी एक्टर्स पर निशाना साधा है. प्रकाश झा ने बॉलीवुड के टॉप स्टार्स पर तंज कसते हुए कहा कि इनकी कंडीशन देखिए. ये लोग मेरी फिल्मों में क्यों काम करेंगे, जब उन्हें 50 करोड़ रुपये गुटखा का एडवर्टाइजमेंट करने के मिल जाते हैं. ये एक्टर्स गुटखा बेच रहे हैं.

प्रकाश झा प्रकाश झा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 1:16 PM IST

Prakash Jha On Bollywood Stars: फिल्ममेकर और प्रोड्यूसर प्रकाश झा अपने बेबाक अंदाज के लिए जाने जाते हैं. प्रकाश झा के दिल में जो भी होता है, वे खुलेआम बयां कर देते हैं. वे अपने कई इंटरव्यूज में बता चुके हैं कि उन्हें ए लिस्टर्स एक्टर्स की डेट पाने में कितनी मुश्किल होती है. अब प्रकाश झा ने इंडस्ट्री के टॉप एंड लीजेंडरी एक्टर्स पर निशाना साधा है. 

Advertisement

प्रकाश झा ने एक्टर्स के बारे में क्या कहा?

प्रकाश झा ने TOI संग इंटरव्यू में कहा- ऐसे 5-6 एक्टर्स रहे हैं. इन एक्टर्स की कंडीशन देखिए. ये लोग मेरी फिल्मों में क्यों काम करेंगे, जब उन्हें 50 करोड़ रुपये गुटखा का एडवर्टाइजमेंट करने के मिल जाते हैं. ये एक्टर्स गुटखा बेच रहे हैं. क्या आप सोच सकते हैं. ये टॉप और लीजेंडरी एक्टर्स कर क्या रहे हैं?   

प्रकाश झा ने आगे कहा- हम लोकेशन की सर्च में एक स्कूल गए थे. स्कूल के प्रिंसिपल ने मुझसे कहा कि मुंबई फिल्म इंडस्ट्री में आप लोग क्या कर रहे हो? हमारे स्कूल के बच्चे गुटखा खाते हुए पकड़े गए हैं. लखनऊ, प्रयागराज और मुगलसराय से होते हुए उत्तर भारत में घूमें, बड़े-बड़े होर्डिंग लगे हैं, जहां हमारे सभी बड़े सितारे सभी प्रकार के गुटखा (तंबाकू) और पान मसाला बेच रहे हैं. स्कूल प्रिंसिपल के मुताबिक, बड़े-बड़े स्टार्स के पान मसाला को एंडोर्स करने की वजह से बच्चों को बुरी लत लगती जा रही है. 

Advertisement

फिल्मों के खराब कंटेंट का प्रकाश झा ने किसे बताया जिम्मेदार?

फिल्मों की खराब क्वालिटी के बारे में बात करते हुए प्रकाश झा ने कहा कि स्टार्स फिल्मों के कंटेंट से मतलब ही नहीं रखेंगे, जब उन्हें पता हो कि उन्होंने 4 फिल्में साइन करके 400 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. प्रकाश झा ने आगे कहा- हालांकि, एक एक्टर कंटेंट प्रोड्यूस नहीं करता है. ये एक राइटर और डायरेक्टर का काम है. अगर राइटर और डायरेक्टर टाइम लेते हैं, तो वो बहुत अच्छा कुछ बना सकते हैं. 

प्रकाश झा ने अपने इंटरव्यू में किन एक्टर्स पर तंज कसा है ये तो वही बता सकते हैं. लेकिन उन्होंने अपनी हर बात को बेबाकी से सबके सामने रखा है. वहीं,  प्रकाश झा की बात करें तो उन्होंने हाल ही में फिल्म मट्टों की साइकिल बनाई है. फिल्म 16 सितंबर को रिलीज हो चुकी है. 

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement