Advertisement

कभी 300 रुपये महीने में स्टेज शो करते थे सिंघम के विलेन, वांटेड से बॉलीवुड में बनाई पहचान

प्रकाश राज ने अपने करियर की शुरुआत साल 1988 में रिलीज हुई फिल्म Mithileya Seetheyaru से की थी. लंबे वक्त तक तमिल, तेलुगू और कन्नड़ फिल्मों में काम करने के बाद प्रकाश पहली बार साल 2002 में रिलीज हुई फिल्म शक्ति में हिंदी सिनेमा में नजर आए थे.

प्रकाश राज प्रकाश राज
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 7:56 AM IST

दिग्गज अभिनेता प्रकाश राज शुक्रवार को अपना 56वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं. प्रकाश राज ने दक्षिण भारतीय और हिंदी सिनेमा की तमाम फिल्मों में काम किया है लेकिन बॉलीवुड फिल्में देखने वाले दर्शक ज्यादातर उन्हें वांटेड और सिंघम में विलेन का किरदार निभाने के लिए ही जानते हैं. हिंदी सिनेमा के दर्शकों ने भले ही प्रकाश राज को बीते कुछ सालों में पहचाना है लेकिन बता दें कि वह लंबे समय से दक्षिण भारतीय सिनेमा के जरिए लोगों का मनोरंजन कर रहे हैं.

Advertisement

प्रकाश राज ने अपने करियर की शुरुआत साल 1988 में रिलीज हुई फिल्म Mithileya Seetheyaru से की थी. लंबे वक्त तक तमिल, तेलुगू और कन्नड़ फिल्मों में काम करने के बाद प्रकाश पहली बार साल 2002 में रिलीज हुई फिल्म शक्ति में हिंदी सिनेमा में नजर आए थे. इसके बाद उन्होंने खाकी, वांटेड और सिंघम जैसी फिल्मों में काम किया. हालांकि पहचान उन्हें वांटेड से ही मिली.

वांटेड से मिली थी पहचान
सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म वांटेड में प्रकाश राज ने निगेटिव रोल प्ले किया था. फिल्म में उनका किरदार लीड विलेन का था और उन्होंने इस रोल को कुछ इस कदर प्ले किया था कि वह हंसाने के साथ-साथ दर्शकों को डरा पाने में भी कामयाब रहे थे. इसी तरह फिल्म सिंघम में भी उन्होंने फनी विलेन का रोल किया था जिससे वह काफी तेजी से हिंदी सिनेमा के दर्शकों में मशहूर हो गए.

Advertisement

ऐसे हुई थी करियर की शुरुआत
कम लोग इस बात से वाकिफ हैं कि सिनेमा जगत में शुरुआत करने से पहले प्रकाश राज ने लंबे वक्त तक थिएटर में काम किया है. वह तकरीबन 300 रुपये महीना में स्टेज शोज किया करते थे. इसके अलावा उन्होंने थिएटर और स्ट्रीट शोज में भी जमकर पसीना बहाया है. टीवी और फिल्मों में एंट्री लेने से पहले प्रकाश राज एक मंझे हुए कलाकार बन चुके थे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement