
बॉलीवुड इंडस्ट्री से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है. बताया जा रहा है कि मशहूर लेखक और गीतकार प्रसून जोशी की मां सुषमा जोशी का निधन हो गया था. सुषमा का निधन रविवार सुबह गुरुग्राम में हुआ. इस बड़े नुकसान के बाद सीबीएफसी अध्यक्ष प्रसून जोशी के घर परिवार में शोक की लहर दौड़ गई है.
प्रसून के परिवार ने दी खबर
प्रसून जोशी के परिवार ने इस बात की खबर दी है. उन्होंने लिखा, 'बेहद दुख के साथ हमें बताना पड़ रहा है कि हमारी प्यारी मां सुषमा जोशी इस दुनिया में नहीं रहीं. उनका निधन 24 अप्रैल की सुबह हो गया. उनकी रौशनी हमेशा हमें राह दिखाती रहेगी.' इस मैसेज में यह भी बताया गया है कि सुषमा जोशी का अंतिम संस्कार गुरुग्राम की राम बाग श्मशान भूमि में दोपहर 2.30 बजे हुआ था. इसके साथ जोशी परिवार ने सभी से अपनी दुआओं में उन्हें याद रखने का आग्रह किया है.
Mrunal Thakur को होना पड़ा बॉडी शेमिंग का शिकार, कहा- 'मटका कहकर बुलाते थे लोग
लेक्चरर थीं सुषमा जोशी
सुषमा जोशी पेशे से राजनीतिक विज्ञान की लेक्चरर थीं. उन्होंने तीन दशकों से भी ज्यादा तक ऑल इंडिया रेडियो के साथ काम किया. इसके अलावा वह शास्त्रीय गायक भी थीं. सुषमा जोशी के निधन की खबर ने बॉलीवुड को हिला दिया है. प्रसून और उनके परिवार को कई सेलेब्स और करीबी सांत्वना दे रहे हैं.
कौन हैं प्रसून जोशी?
प्रसून जोशी की बात करें तो वह बॉलीवुड के जाने माने लिरिसिस्ट और सीबीएफसी के चेयरमैन हैं. प्रसून, भाग मिल्खा भाग, फना, रंग दे बसंती, ब्लैक, दिल्ली 6 और अत्री जमीन पर जैसी फिल्मों के लिए गाने लिख चुके हैं. इसके अलावा वह डायलॉग राइटर भी हैं.
प्रसून को तीन बार साल 2007, 2008 और फिर 2014 में फिल्म 'भाग मिल्खा भाग' के लिए बेस्ट लिरिसिस्ट का फिल्मफेयर अवॉर्ड दिया जा चुका है. फिल्म तारे जमीन पर (2007) और चटगांव (2013) में उनके काम के लिए उन्हें दो बार बेस्ट सॉन्ग कैटेगरी में नेशनल फिल्म अवॉर्ड भी मिला था.