Advertisement

सनी देओल की जाट को ट‍क्कर देने आ रही प्रतीक गांधी-पत्रलेखा की 'फुले', क्या है कहानी?

एक्टर प्रतीक गांधी और पत्रलेखा की फिल्म 'फुले' ज्योतिराव फुले की जयंती के अवसर पर 11 अप्रैल 2025 रिलीज होगी. फिल्म में दिखाया गया है कि ज्योतिराव फुले और सावित्रिबाई फुले किस प्रकार समाज में क्रांति लेकर आए, कैसे उन्होंने महिलाओं, दलितों के लिए बदलाव की राह तैयार की.

प्रतीक गांधी और पत्रलेखा 'फुले' फिल्म में प्रतीक गांधी और पत्रलेखा 'फुले' फिल्म में
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 6:20 PM IST

एक्टर प्रतीक गांधी और पत्रलेखा की फिल्म 'फुले' समाज सुधारक ज्योतिराव फुले और सावित्रिबाई फुले के जीवन पर आधारित है. फिल्म में प्रतीक गांधी ज्योतिराव फुले और पत्रलेखा उनकी पत्नी  सावित्रीबाई फुले के किरदार में हैं. फिल्म में दिखाया गया है कि ज्योतिराव फुले और सावित्रिबाई फुले किस प्रकार समाज में क्रांति लेकर आए, कैसे उन्होंने महिलाओं, दलितों के लिए बदलाव की राह तैयार की. फिल्म में ज्योतिराव फुले का किरदार निभाने वाले प्रतीक गांधी ने एक इंटरव्यू में अपने किरदार ज्योतिराव फुले के बारे में बात की है.

Advertisement

क्या है इस फिल्म में खास

न्यूज 18 से बातचीत में एक्टर कहते हैं कि हमने शुरू से सोच रखा था कि फिल्म में किसी तरह का कोई पक्षपात नहीं करना है. हम बस इतिहास की सच्ची घटना को लोगों को दिखाना चाहते थे. एक्टर प्रतीक गांधी आगे कहते हैं, हालांकि फिल्म में ऐतिहासिक घटनाओं को दिखाया गया है, लेकिन साथ ही फिल्म में एंटरटेनमेंट का भी ख्याल रखा गया है. यह फिल्म आपको सोचने, सवाल करने के लिए इंस्पायर करती है. यह फिल्म आपके जिज्ञासा को बढ़ाती है.

जब प्रतीक से पूछा गया कि जात-पात, छुआछूत हालांकि अब भारत में कम हुआ है लेकिन फिर भी यह जड़ से खत्म नहीं हुआ है. ऐसे में क्या 'फुले' फिल्म इस असमानता को कम कर पाएगी. इस पर एक्टर कहते हैं, भले ही इस तरह की घटना हमारे समाज में कम हुई है लेकिन अभी भी यह समाज में बना हुआ है.'फुले एक ऐसी फिल्म है जो लोगों को सवाल करने का हिम्मत देगी. आज भी हमारे समाज में जेंडर इनइक्वालिटी और जात-पात बना हुआ है. शायद इस फिल्म से लोग की सोच में कुछ बदलाव हो.

Advertisement

कब रिलीज होगी फिल्म

अनंत महादेवन के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'फुले' का ट्रेलर पहले ही रिलीज कर दिया गया है. फिल्म का ट्रेलर फैंस को काफी पसंद आया था. अब लोगों को फिल्म का इंतजार है. फिल्म ज्योतिराव फुले की जयंती के अवसर पर 11 अप्रैल 2025 रिलीज होगी. यह फिल्म सनी देओल की फिल्म 'जाट' से टकराने वाली है. फिल्म 'जाट' 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement