Advertisement

Prem Chopra ने बताया हॉलीवुड फिल्म में किया काम लेकिन नहीं बोली अंग्रेजी, वजह जानकर होगी हैरानी

प्रेम चोपड़ा ने बताया कि उन्हें एक अमेरिकन फिल्म ऑफर हुई थी, लेकिन उन्होंने जैसा सोचा था, उनका रोल उतना दमदार नहीं निकला. उन्होंने ये भी बताया कि अपनी हॉलीवुड फिल्म में उन्होंने इंग्लिश बोलने से क्यों इनकार कर दिया था. इसके पीछे की वजह बताते हुए उन्होंने पूरी कहानी भी बताई.

प्रेम चोपड़ा प्रेम चोपड़ा
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 29 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 6:00 PM IST

बॉलीवुड के सबसे आइकॉनिक विलेन्स में से एक प्रेम चोपड़ा को इंडिया में एक लेजेंड के दर्जा दिया जाता है. उपकार और बॉबी जैसी फिल्मों में अपने नेगेटिव रोल से जनता को इम्प्रेस करने वाले प्रेम चोपड़ा का नाम ही अपने आप में उनके काम की पहचान है. प्रेम साहब हाल ही में रणबीर कपूर की फिल्म 'एनिमल' में नजर आए थे. 

Advertisement

उन्होंने सिर्फ इंडियन फिल्मों में ही नेगेटिव रोल नहीं निभाए, बल्कि कुछ हॉलीवुड फिल्मो में भी काम किया. अपने साथी कलाकारों अनुपम खेर, नसीरुद्दीन शाह, अनिल कपूर की तरह चोपड़ा ने भी 2012 में हॉलीवुड डेब्यू किया था. उनकी हॉलीवुड फिल्म का नाम 'हार्ट लैंड' था. अब प्रेम चोपड़ा ने बताया है कि उन्होंने कभी भी इंग्लिश फिल्में न करने का फैसला क्यों किया. 

प्रेम चोपड़ा को मिला उम्मीद से बहुत छोटा रोल
एएनआई को दिए एक इंटरव्यू में प्रेम चोपड़ा ने बताया कि उन्होंने अपनी हॉलीवुड डेब्यू फिल्म 'हार्टलैंड' में इंग्लिश डायलॉग बोलने से इनकार क्यों कर दिया था. उन्होंने बताया, 'मुझे एक ऑफर आया था. कोई मेरे पास आया और बोला कि वो एक इग्लिश फिल्म बना रहे हैं. ये एक हॉलीवुड प्रोडक्शन है अमेरिकन स्टार्स के साथ. उसने कहा कि ये फिल्म 'गॉडफादर' को एक ट्रिब्यूट है और मुझे इसमें गॉडफादर का किरदार निभाना है. मैं तुरंत राजी हो गया. जब मैं सेट पर पहुंचा तो पता चला कि इसमें गॉडफादर बस एक छोटा सा किरदार था. मैंने कुछ अमेरिकन फिल्में कीं, जो पूरे अमेरिका में रिलीज हुईं. मैंने इसमें एक सरदार का रोल किया था.' 

Advertisement

अपनी हॉलीवुड फिल्म पर बात करते हुए प्रेम चोपड़ा ने बताया कि उन्होंने फिल्म में इंग्लिश डायलॉग बोलने से क्यों इनकार कर दिया था. उन्होंने कहा कि ये एक पंजाबी-इंग्लिश फिल्म थी जिसमें उन्हें इंग्लिश डायलॉग बोलने थे. लेकिन उन्होंने ऐसा करने से साफ मना कर दिया. प्रेम ने बताया कि इसके पीछे एक बहुत अच्छी कहानी है.

अंग्रेजी बोलने से प्रेम चोपड़ा ने क्यों किया इनकार?
उन्होंने कहानी बताते हुए कहा, 'मेरा दामाद अमेरिका में है. उसने अपनी तरफ से अपनी शादी की इजाजत लेने के लिए, मेरे सामने एक अंग्रेज लड़की को भेजा था. मैं उस लड़की को देखता रहा और सोचता रहा कि क्या मैं अपने बेटे की शादी ऐसी कम्युनिटी में होने दे सकता हूं जिसने मेरे अच्छे दोस्तों के साथ सही बर्ताव न किया हो? हम सभी आर्मी में होते थे. मैंने सोचा कि वो लोग जो भारतीयों को जानवरों की तरह ट्रीट करते हैं और मेरे एक अच्छे दोस्त की मौत के लिए जिम्मेदार हैं. उन्होंने लोगों के अंतिम संस्कार भी नहीं किए ऐसे ही छोड़ दिया. मैंने कहा कि मैं अपना मन बना चुका हूं और मैं कभी ये भाषा नहीं बोलूंगा. हालांकि, मैंने लड़की से कहा- जैसे माहौल में तुम बड़ी हुई हो, उसे देखते हुए और मैंने तुम्हें एक सिंपल व्यक्ति पाया है, तो मैं कहता हूं कि आप शादी के लिए फिट हैं.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement