Advertisement

रोबोटिक साइंटिस्ट से भिड़ेंगे 'बड़े मियां छोटे मियां', अक्षय-टाइगर को तगड़ी टक्कर देंगे 'सलार' एक्टर पृथ्वीराज

साउथ के सबसे पॉपुलर एक्टर्स में से एक पृथ्वीराज, अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' में विलेन का किरदार निभा रहे हैं. ये विलेन कितना दमदार होगा इसकी जानकारी सामने आ गई है. इससे पहले पृथ्वीराज 'सलार' में प्रभास के साथ भी नजर आएंगे.

'बड़े मियां छोटे मियां' में पृथ्वीराज, अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ 'बड़े मियां छोटे मियां' में पृथ्वीराज, अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 12 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 6:00 PM IST

अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ का 'बड़े मियां छोटे मियां' में साथ आना, एक्शन फिल्म लवर्स के लिए किसी धमाकेदार इवेंट से कम नहीं है. जहां अक्षय पिछले 30 सालों से बॉलीवुड को अपने एक्शन का लोहा मनवा रहे हैं, वहीं टाइगर एक ऐसे लेवल का एक्शन फिल्मों में करते हैं जो उनसे पहले शायद ही किसी ने किया हो. इन्हें एक फिल्म में, एक साथ एक्शन सीन्स करते देखना बड़े पर्दे पर किसी धमाकेदार पार्टी जैसा होगा. ऊपर से फिल्म के डायरेक्टर अली अब्बास जफर हैं जो 'टाइगर जिंदा है' जैसी जोरदार एक्शन फिल्म बना चुके हैं, तो एंटरटेनमेंट जोरदार होने वाला है. 

Advertisement

जब फिल्म में दो इतने शानदार हीरो हों, तो जाहिर है कि विलेन का लेवल भी उनके हिसाब से दमदार रखना पड़ेगा. 'बड़े मियां छोटे मियां' के मेकर्स पहले ही अनाउंस कर चुके हैं कि साउथ के दमदार स्टार पृथ्वीराज इस फिल्म में विलेन का रोल करने वाले हैं और उनके किरदार का नाम कबीर होगा. अब पृथ्वीराज के किरदार की डिटेल्स सामने आई हैं और ये बड़े पर्दे पर एक धांसू एक्शन फिल्म की गारंटी हैं. 

पृथ्वीराज का किरदार होगा फिल्म की हाईलाइट 
पिंकविला की एक रिपोर्ट में सामने आया है कि मेकर्स ने 'बड़े मियां छोटे मियां' में पृथ्वीराज का किरदार एक हाईलाइट की तरह रखा है और उसका लुक बहुत स्पेशल होगा. इस रिपोर्ट में फिल्म से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि पृथ्वीराज सुकुमारन एक रोबोटिक साइंटिस्ट का किरदार निभा रहे हैं जो ए आई और ड्रोन्स से डील करेगा. 

Advertisement

रिपोर्ट में आगे बताया गया, 'ये एक एंटी-हीरो है जिसके पीछे मजबूत इमोशनल बैक स्टोरी होगी. इससे हीरोज और विलेन के बीच में चूहे-बिल्ली का ये गेम और मजेदार हो जाएगा. अली और उनकी टीम ने पृथ्वीराज के लिए एक स्पेशल लुक तैयार किया है, जो फिल्म की रिलीज के करीब धीरे-धीरे रिवील किया जाएगा.' 

'सलार' में भी धमाका करने वाले हैं पृथ्वीराज 
मलयालम इंडस्ट्री से आने वाले पृथ्वीराज सुकुमारन, साउथ ही नहीं देश के सबसे दमदार एक्टर्स में गिने जाते हैं. उनके पास आने वाले समय में एक से बढ़कर एक दमदार प्रोजेक्ट हैं. 'बड़े मियां छोटे मियां' से पहले पृथ्वीराज, इसी महीने प्रभास स्टारर 'सलार' में भी नजर आएंगे. फिल्म में वो प्रभास के बचपन के दोस्त का किरदार निभा रहे हैं और उनका रोल नेगेटिव शेड्स लिए हुए है. 

पृथ्वीराज की बात करें तो उन्होंने रानी मुखर्जी की फिल्म 'अय्या' से 2012 में हिंदी डेब्यू किया था. इसके बाद वो अर्जुन कपूर की फिल्म 'औरंगजेब' और 'नाम शबाना' में भी विलेन के किरदार निभाए हैं. 'बड़े मियां छोटे मियां' में पृथ्वीराज लंबे ब्रेक के बाद बॉलीवुड फिल्मों की तरफ लौट रहे हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement