Advertisement

'हेरा फेरी 3' पर काम कर रहे प्रियदर्शन, कब आएगी अक्षय-परेश-सुनील की फिल्म, दी अपडेट

काफी मुश्किलों का सामना करने के बाद लगता है कि 'हेरा फेरी 3' पर अब ठीक से काम हो रहा है. कई मुश्किलों में फंसने और कानूनी पचड़ों के बाद अब आखिरकार प्रियदर्शन इसपर काम कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि पिक्चर को लेकर उनका क्या प्लान है.

फिल्म 'हेरा फेरी' में अक्षय कुमार, परेश रावल, सुनील शेट्टी फिल्म 'हेरा फेरी' में अक्षय कुमार, परेश रावल, सुनील शेट्टी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 5:00 PM IST

डायरेक्टर प्रियदर्शन ने बॉलीवुड को कई बढ़िया कॉमेडी फिल्में दी हैं. उनकी फिल्म 'हेरा फेरी' इसमें नंबर 1 पर आती है. अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी, परेश रावल स्टारर इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल किया था. साथ ही दर्शकों का जमकर मनोरंजन किया. वक्त के साथ ये फिल्म हिंदी सिनेमा में क्लट क्लासिक बनकर उभरी. कुछ वक्त पहले प्रियदर्शन ने एक्टर अक्षय कुमार संग मिलकर फैंस को तोहफा दिया और ऐलान किया था कि वो जल्द 'हेरा फेरी 3' लेकर आएंगे. अब इसे लेकर डायरेक्टर ने अपडेट शेयर की है.

Advertisement

प्रियदर्शन को नहीं थी उम्मीद

ईटीवी भारत संग बातचीत में प्रियदर्शन ने कहा कि उन्होंने उम्मीद नहीं की थी कि 'हेरा फेरी' इतनी बड़ी हिट साबित होगी. डायरेक्टर बोले, 'मुझे इस बात पर विश्वास था कि हेरा फेरी काम करेगी. लेकिन मैंने कभी उम्मीद नहीं की कि ये क्लट फिल्म बन जाएगी. उसमें ठीकठाक ह्यूमर और बढ़िया परफॉरमेंस थी. लोगों को भरोसा ही नहीं था कि अक्षय, सुनील और परेश ऐसी कॉमेडी फिल्म चला सकते हैं, क्योंकि उन दिनों वो एकदम अलग फिल्में कर रहे थे. लेकिन इसने उन्हें सरप्राइज किया. हेरा फेरी की सफलता उनके करियर का टर्निंग पॉइंट था.'

काफी मुश्किलों का सामना करने के बाद लगता है कि 'हेरा फेरी 3' पर अब ठीक से काम हो रहा है. प्रियदर्शन के जन्मदिन पर अक्षय कुमार ने कन्फर्म किया था कि प्रियदर्शन ही इस फिल्म का निर्देशन करेंगे. शुरुआत में इस प्रोजेक्ट को फहद सामजी बना रहे थे और इसके प्रोड्यूसर फिरोज नाडियाडवाला थे. लेकिन कई मुश्किलों में फंसने और कानूनी पचड़ों के बाद अब आखिरकार प्रियदर्शन इसपर काम कर रहे हैं.

Advertisement

हेरा फेरी 3 पर क्या है प्लान?

अपने प्लान के बारे में बात करते हुए प्रियदर्शन ने कहा, 'मैं काम की शुरुआत करने के बारे में सोच रहा हूं. अगले साल मैं इस हेरा फेरी 3 को लिखूंगा. तीसरे पार्ट को बनाना काफी चैलेंज की बात होगी क्योंकि इससे बहुत सारी उम्मीदें जुड़ी हुई हैं. लोग इंतजार कर रहे हैं अक्षय, परेश और सुनील को दोबारा देखने का और हम हमेशा कहते हैं कि लोगों को रुलाना आसान है, उन्हें डराना आसान है, लेकिन उन्हें हंसाना काफी मुश्किल है, वो भी डबल मीनिंग जोक्स के बिना. आपको ह्यूमर में एक किस्म की शुद्धता लानी पड़ती है और उसके साथ अपनी पहचान तैयार करनी पड़ती है. फिर ह्यूमर बदलता भी है और समाज का टेस्ट बदलता है. हमें उसके साथ भी बदलना पड़ता है. किरदार अब बूढ़े हो गए हैं और इस हिसाब से लोगों पर भी इसपर विश्वास होना चाहिए. मैं इसे चैलेंज की तरह ले रहा हूं. देखते हैं ये कैसे काम करता है.'

प्रियदर्शन ने हिंदी सिनेमा को 'हेरा फेरी' के अलावा 'हंगामा', 'हलचल', 'गरम मसाला', 'भागम भाग', 'चुप चुप के', 'मालामाल वीकली', 'ढोल', 'भूल भुलैया', 'दे दना दन' और 'खट्टा मीठा' जैसी फिल्में बनाई हैं. ये सभी कॉमेडी लवर्स की फेवरेट फिल्में हैं, जिन्हें नई जनरेशन भी पसंद करती है. फिलहाल प्रियदर्शन, अक्षय कुमार और परेश रावल संग फिल्म 'भूत बंगला' में काम कर रहे हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement