Advertisement

Article 370 को 'प्रोपेगेंडा' कहने पर एक्ट्रेस Priyamani ने दिया जवाब, बोलीं 'हमारा मिशन लोगों को...'

'आर्टिकल 370' की एक्ट्रेस प्रियामणि ने बताया कि उन्हें खुद भी पता नहीं था कि फिल्म में क्या होने वाला है. उन्होंने बताया कि इस फिल्म को बनाने के पीछे पूरी टीम का असल मकसद क्या था. उन्होंने कहा कि इस फिल्म में कोई लिबर्टी भी नहीं ली गई है और सबकुछ रियल घटनाओं पर बेस्ड है.

'आर्टिकल 370' में प्रियामणि 'आर्टिकल 370' में प्रियामणि
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 27 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 12:30 PM IST

यामी गौतम और प्रियामणि स्टारर फिल्म 'आर्टिकल 370' थिएटर्स में जनता का दिल जीत रही है. शुक्रवार को रिलीज हुई इस फिल्म को अच्छे रिव्यू मिले और जनता ने भी फिल्म को खूब पसंद किया है. कश्मीर के हालात और एक ऐतिहासिक राजनीतिक फैसले को एंगेजिंग तरीके से बड़े पर्दे पर दिखाने वाली इस फिल्म ने पहले ही दिन से कमाई भी दमदार की है. 

Advertisement

पॉलिटिकल स्वाभाव वाली फिल्मों पर हमेशा एक तरह का रिएक्शन जरुर आता है कि ये 'प्रोपेगेंडा' है. जाहिर सी बात है, सोशल मीडिया पर 'आर्टिकल 370' को लेकर भी बहुत से लोगों ने इस तरह की बात कही है. अब फिल्म की एक्ट्रेस प्रियामणि ने फिल्म को 'प्रोपेगेंडा' कहे जाने पर बात की है. उन्होंने ये भी बताया कि इस कहानी को पर्दे पर लेकर आने के पीछे टीम का क्या मकसद था. 

प्रियामणि ने बताया क्या था फिल्म बनाने का मकसद 
न्यूज 18 के साथ एक बातचीत में प्रियामणि ने 'आर्टिकल 370' बनाने के पीछे मेकर्स का इरादा बताया. उन्होंने कहा, 'कुछ लोग कहेंगे कि 'इससे अवेयरनेस फैल रही है. लोगों को ये कहानियां पता चलनी चाहिए.' और एक तबका हमेशा रहेगा जो कहेगा कि 'ये पूरी तरह प्रोपेगेंडा है.' जब हमने ये फिल्म पकड़ी या हमने तय किया कि हम ये फिल्म कर रहे हैं, तो मेरे हिसाब से हम लोगों को ये बताना चाहते थे कि 'सुनिए इतिहास में ऐसा कुछ भी हुआ है और बहुत लोगों को इसके बारे में पता नहीं है.' 

Advertisement

प्रियामणि ने आगे कहा, 'मुझे यकीन है कि लोगों को इसके बारे में पता भी रहा होगा मगर उन्हें ये नहीं पता रहा होगा कि इसके लिए (आर्टिकल 370 हटाने के लिए) लोगों ने क्या कुछ झेला है. जनरली, जब आप ऐसा कोई मिशन प्लान करते हैं तो कैजुअल्टी होने का खतरा रहता है. लेकिन मुझे गर्व है कि ये एक ऐसा मिशन था जिसमें किसी की जान नहीं गई और इसे कामयाबी के साथ पूरा किया गया. बहुत लोगों को इसके बारे में पता नहीं था क्योंकि ये एक सीक्रेट मिशन था.' 

प्रियामणि को खुद भी नहीं थी मिशन की जानकारी 
'आर्टिकल 370' की एक्ट्रेस प्रियामणि ने बताया कि उन्हें खुद भी पता नहीं था कि फिल्म में क्या होने वाला है. उन्होंने कहा, 'मैं इससे बेखबर लोगों में से एक थी. ये मेरी बहुत इनसेंसिटिव हरकत थी. मुझे पहले इस बारे में चीजें नहीं पता थीं. मुझे खुद को बस ये पता था कि 'अच्छा, ठीक है, आर्टिकल 370 हट चुका है', लेकिन मुझे इसकी गंभीरता नहीं पता थी. आज मुझे ये पता है.' 

फिल्म में सारी रियल घटनाएं हैं 
'आर्टिकल 370' जैसी फिल्मों में अक्सर रियल घटनाओं को ड्रामेटिक तरीके से दिखाया जाता है. इस बारे में बात करते हुए प्रियामणि ने कहा, 'फिल्म में कोई लिबर्टी नहीं ली गई, जो सिनेमा में अक्सर किया जाता है. जो कुछ भी दिखाया गया है सब रियल घटनाओं पर आधारित है. कुछ लोग इसके बारे में अच्छी बातें करेंगे, कुछ को ये पसंद नहीं आएगी, लेकिन हमरा मिशन (इस मिशन के प्रति) जनता में जागरुकता फैलाना था.'

Advertisement

प्रियामणि ने की यामी की तारीफ 
'आर्टिकल 370' में प्रियामणि ने पहली बार यामी गौतम के साथ काम किया है. उनके साथ अपने एक्सपीरियंस के बारे में प्रियामणि ने बताया, 'यामी उन बेहतरीन एक्ट्रेसेज में से एक हैं जो आज हमारे पास हैं. उन्होंने फिल्म में जो किया वो लोगों के लिए एक देखने वाली चीज है क्योंकि उन्हें किसी ने भी कभी ऐसे अवतार में नहीं देखा, एक्शन सीक्वेंस करते हुए. वो हमेशा गर्ल-नेक्स्ट-डोर जैसी लगती हैं लेकिन उन्होंने एफर्टलेस तरीके से इस फिल्म का वजन सम्भाला है. उनके साथ काम करने में मुझे बहुत मजा आया!' 

प्रियामणि की बात करें तो वो साउथ में बहुत पॉपुलर हैं. हिंदी में उनका शो 'द फैमिली मैन' भी बहुत पॉपुलर हैं, जिसमें वो मनोज बाजपेयी की पत्नी का किरदार निभाती हैं. पिछले साल वो सुपरस्टार शाहरुख खान की ब्लॉकबस्टर 'जवान' में भी नजर आई थीं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement