Advertisement

प्रियंका ने पाली बत्तख, प्राइवेट पूल में चिल करते शेयर किया वीडियो

प्रियंका चोपड़ा को पालतू जानवरों से काफी लगाव है. उनके पास कैट्स और डॉग्स हैं. मगर अब तो उनके स्विमिंग पूल में बत्तख भी आ गई हैं. एक्ट्रेस ने हाल ही में वीडियो शेयर किया है जिसमें वे पूल किनारे रिलैक्स करती नजर आ रही हैं.

प्रियंका चोपड़ा प्रियंका चोपड़ा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 4:23 PM IST
  • प्रियंका चोपड़ा ने पाले बत्तख
  • सोशल मीडिया पर शेयर किया वीडियो

एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा को पेट्स से काफी लगाव है. उनके पास पहले से तीन डॉग्स हैं जिनके साथ वे फोटोज शेयर करना पसंद करती हैं. मगर अब प्रियंका ने तो नए पेट्स पाल लिए हैं. उनकी हालिया पोस्ट तो इस ओर ही इशारा कर रही है. एक्ट्रेस ने वीडियो शेयर किया है जिसमें पूल पर दो खूबसूरत बत्तख नजर आ रही हैं. दोनों पूल की शैर कर रही हैं.

Advertisement

प्रियंका के स्विमिंग पूल में नए साथी 

प्रियंका ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर दो वीडियो शेयर किए हैं. इसमें उनके लॉस एंजलिस स्थित स्विमिंग पूल की झलक देखने को मिल रही है. उनका डॉगी गिनो इस दौरान नजर आ रहा है. इसके अलावा दो बत्तख पानी में तैरती नजर आ रही हैं. प्रियंका ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा- न्यू पेट्स आई गेस?. प्रियंका की इस पोस्ट से अंदाजा लगाया जा सकता है कि प्रियंका के स्विमिंग पूल की रौनक अब बढ़ गई है और उसमें दो प्यारे बत्तख रहने लग गए हैं.  

प्रियंका के पूल की डक्स

प्रियंका ने वीडियो में ginothegerman का नाम मेंशन किया. ये कई और नहीं प्रियंका का डॉगी है. इनका खुद का अपना इंस्टाग्राम पेज भी है. गिनो के 284k फॉलोअर्स हैं. वे अपने आप में ही किसी स्टार से कम नहीं है. गिनो का पूरा नाम गिनो चोपड़ा जोनस है और कपल का इस डॉगी के साथ खास लगाव भी है. इसके अलावा उनके दो और डॉगी भी हैं जिनका नाम डियाना और पांडा है. इन दोनों के साथ भी प्रियंका खास बॉन्डिंग शेयर करती हैं.

Advertisement

 'तुम हीरोइन नहीं लगती हो', जब Madhuri Dixit के लुक्स पर लोगों ने दिए थे ताने, तब मां ने दी थी ये सलाह

डियाना संग प्रियंका की स्वीट बॉन्डिंग

कुछ समय पहले फाइनेंशियल टाइम्स को दिए गए इंटरव्यू में डियाना के बारे में बात करते हुए प्रियंका ने कहा था कि- 'डियाना मेरी पहली पप्पी थी जिसकी पूरी तरह से मैंने ही देखभाल की थी. वो न्यूयॉर्क से थी. उसने मुझे चुना. 4 साल पहले मेरे जीवन में एक ऐसा समय था जब मैं बहुत लो फील करती थी. मैं अपने पिता के निधन से दुखी थी. मैं किसी को नहीं जानती थी. मैं उस समय Quantico पर काम कर रही थी. अटलांटा की स्ट्रीट्स से मैंने डियाना को लिया था. एक समय मैं और डियाना अकेले न्यूयॉर्क में रहती थी. डियाना की देखभाल कभी मैं किया करती थी कभी डियाना मेरी देखभाल किया करती थी.' 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement