Advertisement

Malala Yousafzai ने किया निकाह, Priyanka Chopra- Katrina Kaif ने दी शादी की बधाई

बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने मलाला को शादी की मुबारकबाद दी है. मलाला की शादी की फोटो शेयर कर प्रियंका चोपड़ा ने लिखा- बधाई हो मलाला. आपकी खुशी की कामना करती हूं. मलाला को कटरीना कैफ, लिली सिंह समेत कई पाकिस्तानी सेलेब्स ने भी शादी की मुबारकबाद दी है.

मलाला यूसुफजई-प्रियंका चोपड़ा मलाला यूसुफजई-प्रियंका चोपड़ा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 10 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 1:11 PM IST
  • प्रियंका ने दी मलाला को शादी की बधाई
  • मलाला यूसुफजई ने निकाह कर लिया है

नोबेल शांति पुरस्कार विजेता मलाला यूसुफजई ने निकाह कर लिया है. मलाला ने सोशल मीडिया पर अपने निकाह की तस्वीरें शेयर की हैं. मलाला ने बर्मिंघम स्थित अपने घर में करीबियों की मौजूदगी में निकाह किया. मलाला की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. फैंस और सेलेब्स मलाला को बधाई दे रहे हैं.

प्रियंका-कटरीना ने दी मलाला को शादी की बधाई
बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने मलाला को शादी की मुबारकबाद दी है. मलाला की शादी की फोटो शेयर कर प्रियंका चोपड़ा ने लिखा- बधाई हो मलाला. आपकी खुशी की कामना करती हूं. आप absolute vision हैं. मलाला को कटरीना कैफ, लिली सिंह समेत कई पाकिस्तानी सेलेब्स ने भी शादी की मुबारकबाद दी है.

Advertisement

Bigg Boss Shocking twist: अफसाना का ब्रेक डाउन, छुरी उठाकर बोलीं- मैं खुद को खत्म कर लूंगी

मलाला ने शेयर कीं शादी की तस्वीरें
मलाला ने 9 नवंबर को Asser मलिक से निकाह किया. मलाला के पति असीर मलिक पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के हाई परफॉर्मेंस सेंटर के जनरल मैनेजर हैं. मलाला ने सोशल मीडिया पर अपनी शादी की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा- आज मेरी जिंदगी का बेशकीमती दिन है. असीर और मैं जिंदगी भर के लिए पार्टनर बन गए हैं. हमने बर्मिंघम के अपने घर में परिवारवालों के साथ छोटी सी निकाह सेरेमनी की. अपनी दुआएं हमारे लिए भेजें. इस नई जर्नी को साथ में शुरू करने के लिए हम काफी एक्साइटेड हैं.

Katrina Kaif का Mohammad Kaif से क्या है कनेक्शन? Ex क्रिकेटर ने बताया था सरनेम का सीक्रेट

मलाला यूसुफजई अपने बुलंद इरादों के लिए जानी जाती हैं. वे पाकिस्तान में लड़कियों की शिक्षा के लिए कार्यकर्ता के रूप में काम कर चुकी हैं. मलाला के नाम सबसे कम उम्र में (17 साल) नोबेल पुरस्कार पाने का रिकॉर्ड है. मलाला 2012 में लाइमलाइट में आई थीं जब लड़कियों के शिक्षा के अधिकार से लड़ते हुए उन्हें उत्तर पश्चिम पाकिस्तान में तालिबान ने सिर पर गोली मारी थी. मलाला ग्लोबल आइकन हैं जो महिलाओं के हक के लिए लड़ती हैं. मलाला की जिंदगी पर बॉलीवुड फिल्म भी आ चुकी है जिसका नाम गुल मकई है.

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement