Advertisement

Priyanka Chopra-Nick Jonas wedding anniversary: फूल...कार्ड...कैंडल लाइट डिनर, देखें रोमांटिक सेलिब्रेशन

Priyanka Chopra and Nick Jonas: डिनर टेबल भी अपने आप में काफी स्पेशल है. टेबल पर फूल, कैंडल्स की खूबसूरत डोकेरेशन है और प्रियंका चेयर पर बैठी मुस्कुराते हुए नजर आ रही हैं, जबकि निक कैमरे के पीछे वीडियो बना रहे हैं. निक ने सेलिब्रेशन का वीडियो शेयर करके लिखा- 3 साल. इसके साथ उन्होंने हार्ट इमोजी भी बनाई है. 

प्रियंका चोपड़ा प्रियंका चोपड़ा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 12:14 PM IST
  • प्रियंका-निक का रोमांटिक वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेशन
  • निक ने शेयर किया सेलिब्रेशन का वीडियो
  • प्रियंका ने सेलिब्रेशन को बताया ड्रीम

फैंस के फेवरेट और पावर कपल प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस ने रोमांटिक अंदाज में अपनी थर्ड वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेट की. कपल ने अपनी वेडिंग एनिवर्सरी को कैंडल लाइट डिनर के साथ मेमोरेबल बनाया. शादी की तीसरी एनिवर्सरी पर निक ने अपनी लेडी लव प्रियंका को अपने स्वीट जेस्चर्स से एक प्रिंसेस की तरह ट्रीट किया. 

निक ने शेयर किया सेलिब्रेशन का रोमांटिक वीडियो

Advertisement

निक ने अपने रोमांटिक वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेशन का खूबसूरत वीडियो अपने इंस्टा हैंडल पर शेयर किया है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि FOREVER की अल्फाबेट वाली लाइट्स से रूम जगमग रहा है. पूरा रूम कैंडल्स और फूलों से सजा हुआ है. 

डिनर टेबल भी अपने आप में काफी स्पेशल है. टेबल पर फूल, कैंडल्स की खूबसूरत डोकेरेशन है और प्रियंका चेयर पर बैठी मुस्कुराते हुए नजर आ रही हैं, जबकि निक कैमरे के पीछे वीडियो बना रहे हैं. निक ने सेलिब्रेशन का वीडियो शेयर करके लिखा- 3 साल. इसके साथ उन्होंने हार्ट इमोजी भी बनाई है. 

Pakistan के पूर्व क्रिकेटर Rameez Raja से Deepika Padukone की तुलना, KRK ने उड़ाया मजाक 

Bigg Boss 15: Devoleena Bhattacharjee संग लड़ाई के बाद बिगड़ी Shamita Shetty की तबीयत, हुईं बेहोश 

प्रियंका के लिए खूबसूरत सपने जैसा रहा सेलिब्रेशन
प्रियंका चोपड़ा ने भी अपने ड्रीमी वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेशन से डिनर टेबल का एक फोटो शेयर किया है. डिनर टेबल पर जो फैंस का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है, वो है टेबल पर रखा कार्ड. कार्ड के ऊपर खूबसूरत मैसेजेस Found You और  MARRIED YOU लिखे हैं. प्रियंका ने सेलिब्रेशन का यह शानदार फोटो शेयर करते हुए कैप्शन लिखा- सपना जी रही हूं. 

Advertisement

प्रियंका के कैप्शन से ही साफ जाहिर है कि वो निक संग एक फेयरीटेल जैसी खूबसूरत जिंदगी जी रही हैं, जो हकीकत में एक सपने की तरह ही है. प्रियंका और निक का एक दूसरे के लिए बेशुमार प्यार दुनिया के लिए एक बड़ी मिसाल बन चुका है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement