Advertisement

अमेरिका से लौटीं प्र‍ियंका चोपड़ा से ज्यादा उनके बॉडीगार्ड के चर्चे, फैन्स समझे हॉलीवुड स्टार

सोशल मीडिया पर प्रियंका चोपड़ा का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसपर यूजर्स भर-भरकर रिएक्शन दे रहे हैं. वीडियो में दिख रहे एक्ट्रेस के बॉडीगार्ड पर सबकी नजरें जम गई हैं. यूजर्स का कहना है कि एक्ट्रेस का बॉडीगार्ड हॉलीवुड स्टार रायन रेनोल्ड्स जैसा दिख रहा है. ये वीडियो यूजर्स को काफी पसंद आ रहा है.

प्रियंका चोपड़ा और उनके बॉडीगार्ड प्रियंका चोपड़ा और उनके बॉडीगार्ड
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 9:15 PM IST

बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा इन दिनों मुंबई में हैं. लगभग तीन सालों का लंबा समय विदेश में बिताने के बाद प्रियंका मुंबई आई हैं. उनका मकसद अपने हेयर प्रोडक्ट का प्रमोशन है. इस बीच प्रियंका चोपड़ा को मुंबई के ताज होटल में देखा गया. इस दौरान की प्रियंका की वीडियो सामने आई है. इस वीडियो में उनके बॉडीगार्ड को देखा जा सकता है. एक्ट्रेस के बॉडीगार्ड पर ही सबकी निगाहें जम गई हैं.

Advertisement

प्रियंका के बॉडीगार्ड पर फिदा फैंस

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे प्रियंका चोपड़ा के एक वीडियो पर लोगों के भर-भरकर रिएक्शन आ रहे हैं. इसमें यूजर्स का कहना है कि एक्ट्रेस का बॉडीगार्ड हॉलीवुड स्टार रायन रेनोल्ड्स जैसा दिख रहा है. प्रियंका चोपड़ा का होटल से वायरल हो रहा ये वीडियो यूजर्स काफी पसंद कर रहे हैं. वीडियो में प्रियंका चोपड़ा बेहद खूबसूरत लग रही हैं. उनका बॉडीगार्ड उन्हें लगातार बचाता हुआ चल रहा है. इस बीच यूजर्स ने वीडियो पर कमेंट करना शुरू कर दिया है.

एक यूजर ने लिखा, 'इसका बॉडीगार्ड विदेशी क्यों है.' दूसरे ने कहा, 'इसका बॉडीगार्ड रायन रेनोल्ड्स जैसा दिख रहा है.' एक और ने लिखा, 'बॉडीगार्ड तो डेडपूल के जैसा दिख रहा है.' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'बॉडीगार्ड भी स्पेशल लेकर आई हैं अमेरिका से, वाह!' 

कौन हैं रायन रेनोल्ड्स?

Advertisement

हॉलीवुड एक्टर रायन रेनोल्ड्स की बात करें तो उन्हें फिल्म 'डेडपूल' के लिए जाना जाता है. रायन, मार्वल के अनोखे सुपरहीरो हैं. प्रियंका चोपड़ा की बात करें तो उन्हें भारत छोड़े काफी समय बीत चुका है. आज वो हॉलीवुड की जानी-मानी सेलेब बन चुकी हैं. प्रियंका सालों से हॉलीवुड के नए प्रोजेक्ट्स पर फोकस करने में लगी हैं.

इस फिल्म में आएंगी नजर

उन्होंने गुरुवार को अपनी नई फिल्म लव अगेन का ऐलान किया है. इस फिल्म में वह हॉलीवुड एक्टर Sam Heughan और टाइटैनिक फिल्म की सिंगर सेलीन डिऑन के साथ नजर आने वाली हैं. बॉलीवुड में प्रियंका चोपड़ा को पिछली बार फिल्म 'द स्काई इज पिंक' में देखा गया था. इसके बाद उन्होंने नेटफलिक्स फिल्म 'द व्हाइट टाइगर' में भी काम किया. जल्द ही वह फरहान अख्तर के निर्देशन में बनने वाली फिल्म 'जी ले जरा' में काम करने जा रही हैं. इसमें प्रियंका के साथ आलिया भट्ट और कटरीना कैफ होंगी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement