
एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा अपने आप में एक फैशन आइकन हैं. उन्हें भारत में ही नहीं बल्कि दुनियाभर में फॉलो किया जाता है. एक्ट्रेस के हर एक आउटफिट पर फैंस की नजर रहती है. प्रियंका भी एक से बढ़कर एक फोटोशूट्स करवाती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने कुछ नए फोटोशूट्स करवाए हैं. इसमें उनका एकदम अलग ही अंदाज नजर आ रहा है. प्रियंका के इस आउटफिट्स से फैंस हैरान हैं और इसे काफी पसंद भी कर रहे हैं.
मैग्जीन के लिए शेयर की हैं फोटोज
प्रियंका चोपड़ा ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अलग-अलग पोज में 5 तस्वीरें शेयर की हैं. प्रियंका ने ये फोटोज वैनटी फेयर मैग्जीन के लिए शेयर की हैं. मैग्जीन के फरवरी 2022 के संस्करण के लिए प्रियंका चोपड़ा का ये फोटोशूट है. प्रियंका इसमें व्हाइट एंड ब्लैक आउटफिट में नजर आ रही हैं. इसके अलावा उनकी एक तस्वीर रेड कलर के स्लीवलेस गाउन में भी है. एक मोनोक्रोम फोटो में विंडो को पकड़े हुए नजर आ रही हैं. इस पोटो में उन्होंने व्हाइट टी-शर्ट पहनी हुई है और डार्क लिपिस्टिक लगाई हुई है.
फोटोज शेयर करने के साथ प्रियंका ने कैप्शन में लिखा कि- वैनटी फेयर, फरवरी, 2022, @radhikajones, @beccamford, @emmasummerton और एलिसन वॉर्ड फ्रैंक का इस खूबसूरत अनुभव के लिए शुक्रिया. फोटोज पर फैंस खूब रिएक्ट कर रहे हैं. सोनम कपूर ने फोटोज पर कमेंट,करते हुए लिखा कि- 'खूबसूरत, मुझे तुमपर गर्व है.' पैरिस हिल्टन ने लिखा- 'गॉर्जियस.'
कौन है Kiara Advani की हमशक्ल? Janhvi Kapoor से जुड़ा कनेक्शन
हॉलीवुड प्रोजेक्ट्स का हिस्सा हैं प्रियंका चोपड़ा
इसके अलावा नताशा पूनावाला समेत अन्य सेलेब्स ने भी कमेंट किया है. फोटोज को एक दिन के अंदर ही 13 लाख के करीब लाइक्स मिल गए हैं. वर्क फ्रंट की बात करें तो कुछ समय पहले ही उनकी फिल्म The Matrix Resurrections रिलीज हुई थी. मूवी में उनके कैरेक्टर की लेंथ को लेकर काफी सवाल भी किए गए थे. अब वे अमेरिकन रोमांटिक ड्रामा टेक्स्ट फॉर यू मूवी में नजर आएंगी.