Advertisement

Priyanka Chopra के मां बनने से खुश कजिन Meera Chopra, बोलीं- वो अपनी बेटी की सुपर मॉम बनेंगी

प्रियंका के बच्चे के जेंडर पर जो अभी तक सस्पेंस बना हुआ था. इसे उनकी कजिन मीरा चोपड़ा ने खत्म कर दिया है. जैसा कि ऊपर अपने बयान में मीरा ने कहा कि प्रियंका चोपड़ा की बेटी हुई है. इससे साफ है एक्ट्रेस के घर नन्ही परी ने जन्म लिया है. जो यकीनन ही अपनी मां की तरह बेहद खूबसूरत होगी.

मीरा चोपड़ा-प्रियंका चोपड़ा मीरा चोपड़ा-प्रियंका चोपड़ा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 3:56 PM IST
  • प्रियंका ने दिया है बेटी को जन्म
  • कजिन मीरा चोपड़ा बोलीं- हमें प्रियंका पर गर्व

देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा जबसे मां बनी हैं उन्हें बधाई देने वालों का ताता लगा हुआ. नन्हे मेहमान के आगमन से निक और प्रियंका के परिवारवाले काफी खुश हैं. प्रियंका के मां बनने की खबर पर उनकी कजिन मीरा चोपड़ा ने रिएक्ट किया है. मीरा ने कहा कि प्रियंका हमेशा से बच्चे चाहती थीं.

प्रियंका के मां बनने पर क्या बोलीं उनकी कजिन?

Advertisement

इंडिया टुडे से बातचीत में मीरा चोपड़ा ने कहा- प्रियंका हमेशा से बहुत सारे बच्चे चाहती थी. मैं प्रियंका की जिंदगी के नए चैप्टर को लेकर काफी खुश हूं. वो अपनी बेटी की सुपर मॉम बनने वाली हैं. प्रियंका ने अपनी जिंदगी के हर हिस्से में बेहतरीन किया है. मां बनना उनके पावरफुल व्यक्तित्व का एक्सटेंशन है. हम सभी को प्रियंका पर काफी गर्व है. 

प्री-मैच्योर है Priyanka Chopra का बच्चा? अभी अस्पताल में रहेगा, जानें क्या है वजह?
 

प्रियंका के बच्चे के जेंडर पर जो अभी तक सस्पेंस बना हुआ था. इसे उनकी कजिन मीरा चोपड़ा ने खत्म कर दिया है. जैसा कि ऊपर अपने बयान में मीरा ने कहा कि प्रियंका चोपड़ा की बेटी हुई है. इससे साफ है एक्ट्रेस के घर नन्ही परी ने जन्म लिया है. जो यकीनन ही अपनी मां की तरह बेहद खूबसूरत होगी.

Advertisement

Lata Mangeshkar Health Update: 2 हफ्तों बाद भी ICU में लता मंगेशकर, तबीयत में सुधार
 

अभी अस्पताल में हैं प्रियंका की बेटी

खबरों की मानें तो प्रियंका चोपड़ा की बेटी ने 15 जनवरी को जन्म लिया है. ये प्री-मैच्योर बेबी है जो डिलीवरी डेट से 12 हफ्ते पहले दुनिया में आई है. अभी प्रियंका की बेटी अस्पताल में डॉक्टर्स की निगरानी में है. प्रियंका चोपड़ा को घर पर अपनी बेटी के स्वागत का इंतजार करना होगा. हेल्दी नहीं होने तक प्रियंका अपनी बेटी को घर लेकर नहीं जा सकती हैं.

प्रियंका को मां बनने की ढेरों बधाई. हम तो यही दुआ करेंगे जल्द एक्ट्रेस की बेटी स्वस्थ होकर अपने घर में एंट्री करें.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement