Advertisement

Priyanka Chopra Daughter Photo: प्रियंका ने बेटी के साथ की ट्विनिंग, देखें मालती मैरी की तस्वीर

प्रियंका चोपड़ा ने हाल ही में अपना 40वां बर्थडे सेलिब्रेट किया. इस सेलिब्रेशन के मौके पर उनके करीबी दोस्त और परिवार वाले मौजूद रहे. प्रियंका की बेस्ट फ्रेंड ने एक फोटो शेयर की है जिसमें एक्ट्रेस की बेटी भी दिखाई दे रही हैं.

प्रियंका चोपड़ा मालती मैरी चोपड़ा जोनस तमन्ना दत्त प्रियंका चोपड़ा मालती मैरी चोपड़ा जोनस तमन्ना दत्त
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 3:54 PM IST

प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) जब से मां बनी हैं तब ही से फैंस में क्रेज हैं उनकी बेटी मालती मैरी चोपड़ा जोनस (Malti Marie Chopra Jonas) का चेहरा देखने का, लेकिन ऐसा मुमकिन नहीं हो पा रहा है. क्योंकि ना मां प्रियंका चोपड़ा और ना ही पापा निक जोनस (Nick Jonas) ऐसा होने दे रहे हैं. हाल ही में प्रियंका ने अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया. इस सेलिब्रेशन की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई, लेकिन यूजर्स का ध्यान इस एक फोटो पर गया जहां मां प्रियंका बेटी को गोद में लिए दिखाई दी. 

Advertisement

मां की गोद में बेटी मालती मैरी
18 जुलाई को प्रियंका ने अपना 40वां बर्थडे सेलिब्रेट किया. इस खास मौके पर उनके परिवार और कुछ करीबी दोस्त ही मौजूद रहे. प्रियंका के मुताबिक उनका ये बर्थडे खास था क्योंकि इस बार उनकी 7 महीने की बेटी भी मौजूद थी. प्रियंका और निक ने बर्थडे सेलिब्रेशन के बाद कोई फोटो पोस्ट नहीं कि लेकिन फैंस की उम्मीदें उनकी करीबी दोस्त तमन्ना दत्त ने पूरी की. 

तमन्ना ने खुद की प्रियंका के साथ की एक फोटो शेयर की जिसमें वो माल्ती मैरी को गोद में लिए हुए थीं. लेकिन फैन्स को मालती के चेहरे की झलक इसमें भी नहीं मिली. क्योंकि इस सेल्फी को पोस्ट करते हुए तमन्ना ने प्रियंका और निक की विश का भी ख्याल रखा. उन्होंने मालती के चेहरे को हार्ट इमोजी से कवर कर दिया. इससे पहले निक भी ऐसा कर चुके हैं, जब उन्होंने बेटी की फोटो पोस्ट की थी तो हार्ट इमोजी से चेहरा ढक दिया था. एक इंटरव्यू में जब निक से पूछा गया था कि उन्होंने मालती के चेहरे को हार्ट इमोजी से क्यों ढका? तो निक ने बहुत ही सार्कास्टिक जवाब देकर बात को टाल दिया. निक ने कहा कि, 'मालती मैरी का चेहरा बिल्कुल स्वीट हार्ट जैसा है. वो वैसी ही दिखती हैं.'

Advertisement

 

बात करें बर्थडे फोटो कि तो प्रियंका ने कट आउट डिटेलिंग के साथ रेड गाउन पहना हुआ है और उनकी बेटी ने भी रेड कलर की फ्रॉक पहनी हुई है. रेड आउटफिट में ट्विनिंग करती हुई मां-बेटी की जोड़ी बहुत प्यारी लग रही है. मालती का चेहरा भले ही फोटो में ना दिख रहा हो लेकिन इसने सभी फैंस का दिल जीत लिया है. यह पहली बार नहीं है, जब प्रियंका को अपनी नन्ही-सी बच्ची के साथ क्वालिटी टाइम बिताते देखा हो. इस​के पहले, 8 जुलाई 2022 को प्रियंका चोपड़ा जोनस ने अपनी बेटी मालती मैरी चोपड़ा जोनस के साथ घर से बाहर कदम रखा था और उन्होंने इसकी एक तस्वीर भी शेयर की थी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement