Advertisement

लड्डू-भटूरे-बर्फी, Priyanka Chopra की दिवाली पार्टी में बने ये लजीज इंडियन डिशेज

लॉस एंजेल‍िस बेस्ड नॉन-पब्ल‍िक शेफ Sami Udell ने दिवाली सेल‍िब्रेशन में बने डिशेज की फोटो अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर साझा की थी. फोटो में कई तरह के इंड‍ियन डिशेज दिखाई दिए, जिनमें भटूरे, चकली, लड्डू, बर्फी, गुझ‍िया समेत और भी कई व्यंजन थे.

प्र‍ियंका चोपड़ा की दिवाली पार्टी प्र‍ियंका चोपड़ा की दिवाली पार्टी
aajtak.in
  • नई द‍िल्ली ,
  • 08 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 1:40 PM IST
  • प्र‍ियंका की दिवाली पार्टी की वायरल तस्वीरें
  • कई मशहूर सेलेब्स पार्टी में हुए
  • बने थे ढेरों इंड‍ियन डिशेज

इस बार प्र‍ियंका चोपड़ा की दिवाली पार्टी ने बॉलीवुड के दिवाली सेल‍िब्रेशन को पीछे छोड़ दिया है. प्र‍ियंका ने लॉस एंजेल‍िस में बसे अपने सेल‍िब्रेटी दोस्तों के साथ दिवाली का दिल खोलकर जश्न मनाया है. इस सेल‍िब्रेशन में सभी ने कपड़ों का तो ध्यान रखा ही, साथ में इंड‍ियन डिशेज ने भी पार्टी में आए मेहमानों को खुश कर दिया. प्र‍ियंका की दिवाली पार्टी में क्या था, आइए जानते हैं. 

Advertisement

लॉस एंजेल‍िस बेस्ड नॉन-पब्ल‍िक शेफ Sami Udell ने दिवाली सेल‍िब्रेशन में बने डिशेज की फोटो अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर साझा की थी. फोटो में कई तरह के इंड‍ियन डिशेज दिखाई दिए, जिनमें भटूरे, चकली, लड्डू, बर्फी, गुझ‍िया समेत और भी कई व्यंजन थे. इसे साझा कर Sami ने प्र‍ियंका और निक जोनस को धन्यवाद दिया है. Sami  ने अपने पोस्ट में लिखा था कि यह अब तक के उनके प्रोफेशन का सबसे बड़ा काम था. 

कटरीना कैफ को छूने पड़े अक्षय कुमार के पैर, जानें एक्टर ने ऐसा क्या कह दिया

तीन साल से है प्र‍ियंका-Sami की पहचान 

Sami ने पोस्ट में यह भी बताया कि प्र‍ियंका और निक से उनकी मुलाकात तीन साल पहले हुई थी. तब से लेकर अब तक उन्होंने Sami को अपने काम में और बेहतर करने के लिए प्रोत्साह‍ित किया है. पिछले साल वोग को दिए इंटरव्यू में भी शेफ ने कहा था कि प्र‍ियंका बेहद दयालु और मेहनती हैं. वे लोगों की सच में केयर करती हैं. प्र‍ियंका में ऐसी क्वाल‍िटी है कि वे लोग उन्हें अपना पर‍िवार समान मानने लगते हैं. 

Advertisement

मुंबई पुलिस की SIT टीम ने Shah Rukh khan की मैनेजर Pooja Dadlani को भेजा समन

दिवाली पर प्र‍ियंका-न‍िक का एथन‍िक लुक 

बात करें प्र‍ियंका चोपड़ा की दिवाली पार्टी की, तो विदेश में इससे बढ़‍िया फेस्ट‍िव माहौल शायद ही पहले कभी दिखा होगा. प्र‍ियंका ने इस स्पेशल ओकेजन के लिए ऑफ-व्हाइट श‍ियर लहंगा और बालों में गजरा पहना था. न‍िक ने रेड शेरवानी और ब्लैक ओवर जैकेट पहना था. प्र‍ियंका ने दिवाली सेल‍िब्रेशन की और भी फोटोज शेयर की हैं जिनमें उनका रेट्रो लुक कमाल का लग रहा है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement