Advertisement

Priyanka Chopra ने दी बेटी की नर्सरी की झलक, Nick Jonas संग शेयर की फोटोज

प्रियंका चोपड़ा ने इंस्टाग्राम पर फोटो डंप शेयर किया है. इस 'फोटो डंप' में प्रियंका को इसरो की टी-शर्ट पहने बैठे देखा जा सकता है. इसके अलावा वह पति निक जोनस के साथ चिल करतीं और कैवियार फ्राइज का मजा लेती भी नजर आ रही हैं. प्रियंका की शेयर की ढेरों फोटोज में एक फोटो उनकी बेटी की नर्सरी का भी है. 

प्रियंका चोपड़ा, निक जोनस प्रियंका चोपड़ा, निक जोनस
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 11:25 AM IST
  • प्रियंका ने दी बेटी की नर्सरी की झलक
  • निक जोनस संग शेयर की फोटोज
  • मदरहुड एन्जॉय कर रहीं प्रियंका

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस इन दिनों पेरेंटहुड एन्जॉय कर रहे हैं. जनवरी में निक और प्रियंका के घर नन्ही परी ने जन्म लिया था. ऐसे में न्यू मम्मी और पापा बेबी के साथ टाइम स्पेंड करने में लगे हुए हैं. अब प्रियंका चोपड़ा ने निक जोनस और बेबी संग बिताए समय की कुछ झलकियां शेयर की हैं. 

प्रियंका ने बेटी की नर्सरी की झलक

Advertisement

प्रियंका चोपड़ा ने इंस्टाग्राम पर फोटो डंप शेयर किया है. इस 'फोटो डंप' में प्रियंका को इसरो की टी-शर्ट पहने बैठे देखा जा सकता है. इसके अलावा वह पति निक जोनस के साथ चिल करतीं और कैवियार फ्राइज का मजा लेती भी नजर आ रही हैं. प्रियंका की शेयर की ढेरों फोटोज में एक फोटो उनकी बेटी की नर्सरी का भी है. 

इस फोटो में एक शेल्फ पर टेडी बेयर और बहुत से सॉफ्ट टॉयज रखे देखे जा सकते हैं. साथ ही माखन खाते बाल गोपाल की मूर्ति भी रखी है. प्रियंका ने अपने डॉग्स डायना और पांडा की फोटो भी शेयर की है. प्रियंका की इस पोस्ट को देखकर फैंस बेहद खुश हो गए हैं. एक फैन ने लिखा, 'हम आपसे और आपके परिवार से बेहद प्यार करते हैं. ' एक और फैन ने लिखा, 'सबसे खूबसूरत मम्मी.'

Advertisement

ब्लैक मोनोकनी में Erica Fernandes का बोल्ड फोटोशूट, तस्वीरों ने हाई किया टेम्प्रेचर, फैंस बोले- Hottie

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस ने 22 जनवरी को अपने बच्चे के जन्म का ऐलान किया था. उन्होंने बताया था कि सरोगेसी की मदद से उनका घर नन्हा मेहमान आया है. बाद में प्रियंका की कजिन मीरा चोपड़ा ने इस बात की पुष्टि की थी कि निक और प्रियंका, बेटी के पेरेंट्स बने हैं. प्रियंका की बेटी का चेहरा देखने के लिए उनके फैंस बेताब हैं.

Gangubai Kathiawadi इकलौती नहीं, Bhansali की इन फिल्मों पर भी हुआ बवाल, डायरेक्टर को पड़ा था थप्पड़

प्रियंका के प्रोजेक्ट्स की बात करें तो वह फिल्म जी ले जरा में काम कर रही हैं. इस फिल्म में उनके साथ आलिया भट्ट और कटरीना काफी नजर आएंगी. फिल्म का निर्देशन फरहान अख्तर करेंगे. इसके अलावा प्रियंका के साथ रूसो ब्रदर्स की वेब सीरीज सिटाडेल भी है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement