Advertisement

प्रियंका चोपड़ा से फैन ने की शादी में ना बुलाने की शिकायत, एक्ट्रेस ने दिया मजेदार जवाब

शनिवार को प्रियंका चोपड़ा ने ट्विटर पर Ask Me Anything सेशन रखा, जिसमें उन्होंने कई फैंस के सवालों के जवाब दिए. जहां कुछ ने उनकी फिल्मों के बारे में पूछा तो किसी ने उनके को-स्टार्स की खबर ली. ऐसे में एक फैन ऐसा भी था, जिसने प्रियंका चोपड़ा से शादी का आमंत्रण ना पाने की शिकायत कर डाली.

प्रियंका चोपड़ा प्रियंका चोपड़ा
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 27 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 3:10 PM IST

प्रियंका चोपड़ा बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक की फेवरेट एक्ट्रेस हैं. प्रियंका के दुनियाभर में करोड़ों फैंस हैं, जो उनसे बात करने के लिए उत्सुक रहते हैं. ऐसे में शनिवार को प्रियंका चोपड़ा ने ट्विटर पर Ask Me Anything सेशन रखा, जिसमें उन्होंने कई फैंस के सवालों के जवाब दिए. जहां कुछ ने उनकी फिल्मों के बारे में पूछा तो किसी ने उनके को-स्टार्स की खबर ली. ऐसे में एक फैन ऐसा भी था, जिसने प्रियंका चोपड़ा से शादी का आमंत्रण ना पाने की शिकायत कर डाली.

Advertisement

फैन का सवाल- शादी में क्यों नहीं बुलाया?

प्रियंका चोपड़ा से फैन ने पूछा की साल 2018 में जब उन्होंने निक जोनस से शादी की थी, तब मुझे क्यों नहीं बुलाया. फैन ने लिखा, ''मैं आपकी शादी में आमंत्रित क्यों नहीं था? मैं तो उस समय जोधपुर में भी था.'' इसके जवाब में प्रियंका चोपड़ा ने हंसते हुए कहा, ''सॉरी @santoshpatnaik, मुझे लगता है मैं आपको जानती नहीं हूं ये आपको ना बुलाने का कारण हो सकता है.''

कैसा है रिचर्ड मैडन संग काम का एक्सपीरियंस?

इसके अलावा प्रियंका चोपड़ा ने ये भी बताया कि उनकी अगली बॉलीवुड फिल्म कब आ रही है. फैन ने पूछा, ''आपकी अगली बॉलीवुड फिल्म क्या है?'' इसके जवाब में प्रियंका ने लिखा, ''अगले साल.'' प्रियंका चोपड़ा इन दिनों वेब सीरीज सिटाडेल की शूटिंग कर रही हैं. इस सीरीज में उनके हीरो गेम ऑफ थ्रोन्स एक्टर रिचर्ड मैडन हैं. फैन ने रिचर्ड के बारे में सवाल किया तो प्रियंका ने उन्हें बेस्ट बताया.

Advertisement

बता दें कि यह सवाल-जवाब का सिलसिला प्रियंका चोपड़ा ने शूटिंग सेट्स से शुरू किया था. उन्होंने लिखा था कि सेट्स पर उन्हें थोड़ी देर का ब्रेक मिला है, जिसमें वह फैंस से बातचीत करना चाहती हैं. कुछ समय की बातचीत के बाद उन्होंने लिखा, ''ये शॉर्ट और स्वीट सेशन था पर अब मुझे सेट्स पर वापस जाना है. सवालों और प्यार के लिए शुक्रिया. मैं आपसे दोबारा बात करूंगी.''

बड़े प्रोजेक्ट्स का हिस्सा हैं प्रियंका

प्रियंका चोपड़ा इन दिनों रुसो ब्रदर्स की वेब सीरीज सिटाडेल की शूटिंग कर रही हैं. इससे पहले उन्होंने टेक्स्ट फॉर यू नाम की फिल्म की शूटिंग की थी. प्रियंका, हॉलीवुड सुपरस्टार किआनू रीव्स के साथ मेट्रिक्स 4 में भी नजर आने वाली हैं. उनके प्रोजेक्ट्स का इंतजार फैंस को बेसब्री से है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement