
टीवी एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला की मौत ने सभी को चौंका दिया है. 40 साल की उम्र में सिद्धार्थ शुक्ला की मौत किसी के गले नहीं उतर पा रही है. छोटे पर्दे से लेकर बड़े पर्दे के एक्टर्स ने भी उन्हें अपनी श्रद्धांजलि दी है. प्रियंका चोपड़ा जोनस ने ट्वीट कर सिद्धार्थ के असमय निधन पर शोक जाहिर किया है.
प्रियंका ने Peter Strople की कही बात को मेंशन करते हुए लिखा 'विरासत लोगों के लिए कुछ नहीं छोड़ती. वह लोगों में उनके निशान छोड़ जाती है.' 'तुम बहुत जल्दी चले गए #SidharthShukla' 'उनके परिवार, दोस्तों और फैंस को संवदेनाएं. ओम शांति'.
प्रियंका के अलावा अक्षय कुमार, शाहरुख ,खान, सलमान खान, अजय देवगन समेत कई फिल्मी हस्तियों ने सिद्धार्थ के गुजर जाने पर दुख जताया था.
Sidharth Shukla के लिए शहनाज के भाई का इमोशनल पोस्ट, 'तुम्हारे जैसा बनने की कोशिश करूंगा'
अस्पताल लाने से पहले ही हो चुकी थी मौत
गुरुवार सुबह सिद्धार्थ शुक्ला को कूपर अस्पताल लाया गया था, जहां डॉक्टर्स ने दिल का दौरा पड़ने से सिद्धार्थ के मौत की पुष्टि की थी. जानकारी के मुताबिक गुरुवार अहले सुबह लगभग 3 बजे सिद्धार्थ के सीने में दर्द उठा था. उस वक्त उनकी मां ने उन्हें पानी दिया और फिर सिद्धार्थ सोने चले गए. दूसरी सुबह जब वे उठे नहीं तब घरवालों ने डॉक्टर को बुलाया और फिर अस्पताल लेकर गए. अस्पताल में सिद्धार्थ को पहले से ही मृत बताया गया.
Sidharth Shukla Death: 'सेलिब्रिटी की मौत बस एक तमाशा', अनुष्का शर्मा ने शेयर की जाकिर खान की पोस्ट
सिद्धार्थ की मौत से टूटी मां-शहनाज गिल
सिद्धार्थ के निधन ने उनके करीबी, दोस्तों और परिवार वालों को तोड़कर रख दिया है. उनकी मां का बुरा हाल है, वहीं एक्टर की क्लोज फ्रेंड शहनाज गिल भी बेसुध पड़ी हैं. सिद्धार्थ के सभी जानने वालों ने उन्हें अंतिम विदाई दी. कई लोग सिद्धार्थ के घर पहुंचे थे.