Advertisement

हॉलीवुड शो 'सिटाडेल' के सेट पर ऐसे हुआ था Priyanka Chopra का स्वागत, एक्ट्रेस ने शेयर किया रैप-अप वीडियो

प्र‍ियंका ने वीड‍ियो शेयर कर लिखा- 'और आख‍िरकार रैप अप हो गया! इतने बड़े टास्क को मस्ती के साथ मुमक‍िन बनाने के लिए सभी का धन्यवाद. धन्यवाद एटलांटा. अगली बार मिलते हैं. #Citadel.' प्र‍ियंका के इस पोस्ट पर फैंस ने उनकी सीरीज के लिए अपनी एक्साइटमेंट जाह‍िर की है.

प्र‍ियंका चोपड़ा प्र‍ियंका चोपड़ा
aajtak.in
  • नई द‍िल्ली ,
  • 19 जून 2022,
  • अपडेटेड 12:02 PM IST
  • हॉलीवुड सीरीज सिटाडेल का रैप-अप
  • प्र‍ियंका ने वीड‍ियो शेयर कर दिखाई सेट की झलक

प्र‍ियंका चोपड़ा अपनी हॉलीवुड डेब्यू सीरीज सिटाडेल को लेकर चर्चा में थीं. कई लोकेशंस पर सीरीज की शूट‍िंग से एक्ट्रेस ने फोटोज और वीड‍ियोज शेयर कर फैंस को हर पल अप टू डेट रखा. अब सीरीज की शूट‍िंग खत्म हो गई है. प्र‍ियंका ने अपने इस डेब्यू सीरीज के रैप अप को एक वीड‍ियो के जर‍िए साझा किया है. 

इस वीड‍ियो में प्र‍ियंका ने सेट पर अपने फर्स्ट डे से लेकर आख‍िरी दिन तक की झलक पेश की है. सेट पर पहले दिन एक्ट्रेस का फूलों के गुलदस्ते के साथ गर्मजोशी से स्वागत किया गया था. वे सेट पर अपनी कस्टमाइज्ड कार में ड्राइव करते और पेट डॉग डायना के साथ राइड एंजॉय करते नजर आ रही हैं. प्र‍ियंका का यह कूल कस्टमाइज्ड कार उनके पत‍ि न‍िक जोनस ने उन्हें ग‍िफ्ट किया था. वीड‍ियो में प्र‍ियंका के अलावा उनकी वैन‍िटी वैन, स्टूड‍ियो और उनकी कुर्सी भी देख सकते हैं. 

Advertisement

Father's Day: पापा Sara Ali Khan संग Sara Ali Khan ने एन्जॉय की लंच आउटिंग, टोंड बॉडी पर फिदा हुए फैंस

सिटाडेल देखने के लिए एक्साइटेड फैंस 

प्र‍ियंका ने वीड‍ियो शेयर कर लिखा- 'और आख‍िरकार रैप अप हो गया! इतने बड़े टास्क को मस्ती के साथ मुमक‍िन बनाने के लिए सभी का धन्यवाद. धन्यवाद एटलांटा. अगली बार मिलते हैं. #Citadel.' प्र‍ियंका के इस पोस्ट पर फैंस ने उनकी सीरीज के लिए अपनी एक्साइटमेंट जाह‍िर की है.

एक यूजर ने लिखा- 'मैं श्योर हूं क‍ि इस सीरीज को पूरा करने में जो तकलीफ और चुनौतियां मिली वो वर्थ होंगी! #Citadel में आपके जादू को देखने का इंतजार नहीं कर सकता.' दूसरे ने लिखा- 'इस महत्वकांक्षी शो और Nadia से मिलने का इंतजार है.' 

'मोहब्बत के शहर' में हमसफर बनेंगे Payal Rohatgi-Sangram Singh, इस दिन लेंगे सात फेरे

Advertisement

प्र‍ियंका ने पहले भी सेट से अपनी फोटोज शेयर की हैं. पिछली बार उन्होंने सिटाडेल के सेट से अपना जख्मी लुक शेयर किया था. इस स्पाई सीरीज में प्र‍ियंका, एक्टर Richard Maden के साथ लीड रोल में हैं. एक्ट्रेस ने Nadia नाम के कैरेक्टर का रोल निभाया है. 

ये है प्र‍ियंका के अपकम‍िंग प्रोजेक्ट्स 

सिटाडेल की शूट‍िंग तो पूरी हो गई, पर प्र‍ियंका के पास अभी और भी कई प्रोजेक्ट्स हैं. इनमें हॉलीवुड फ‍िल्म एंड‍िंग थ‍िंग्स, इट्स ऑल कम‍िंग बैक टू मी शाम‍िल है. इसके अलावा प्र‍ियंका, फरहान अख्तर की बॉलीवुड फिल्म जी ले जरा में भी नजर आएंगी. इस अपकम‍िंग मूवी में वे कटरीना कैफ और आल‍िया भट्ट के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी.

   

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement