
प्रियंका चोपड़ा जोनस और निक जोनस के रोमांस का चर्चे दुनियाभर में हैं. दोनों की जोड़ी के करोड़ों फैंस हैं, जो दोनों को खूब प्यार देते रहते हैं. गुरूवार रात निक जोनस ने अपने नए गाने स्पेसमैन के म्यूजिक वीडियो को लॉन्च किया. इस लॉन्च के दौरान प्रियंका चोपड़ा ने पति की लाइव वीडियो के बीच आ गईं और उन्होंने पति को बेहद क्यूट अंदाज में किस किया. निक और प्रियंका का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
प्रियंका ने किया निक को किस
निक जोनस अपने एल्बम स्पेसमैन और इसके टाइटल सॉन्ग के बारे में लगातार बात करते आ रहे हैं. निक ने अपने इंटरव्यू में बताया था कि कैसे प्रियंका चोपड़ा उनके इस नए म्यूजिक एल्बम की प्रेरणा हैं. इस म्यूजिक वीडियो के लॉन्च के दौरान भी निक इस बारे में बात कर रहे थे. निक कहते हैं, ''वो मेरे इस म्यूजिक वीडियो की प्रेरणा हैं और मेरी जिंदगी में होने वाली हर चीज की प्रेरणा हैं.''
इस बीच प्रियंका चोपड़ा आईं और उन्होंने ऑडियंस को हेलो बोलते हुए निक जोनस को बहुत क्यूट अंदाज में किस किया और चली गईं. निक और प्रियंका इन दिनों लंदन में हैं. ऐसे में निक ने अपने घर में हुई लॉन्च पार्टी की फोटोज को भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है. निक और प्रियंका ने घर में एक स्पेसमैन के बड़े से डमी में रखा था, जिसके साथ प्रियंका चोपड़ा ने एक फनी फोटो क्लिक करवाया है.
प्रियंका से दूर रहकर पता चला...
अपने एल्बम के बारे में निक जोनस ने यह भी बताया कि जब प्रियंका चोपड़ा फिल्म मेट्रिक्स की शूटिंग के लिए जर्मनी गई थीं, तब वह बिल्कुल अकेले हो गए थे और खुद को दुनिया से अलग महसूस कर रहे थे. स्पेसमैन की वीडियो की बात करें तो इसमें भी प्रियंका चोपड़ा को देखा जा सकता है. निक इस वीडियो में एक ऐसे व्यक्ति बने हैं, जो अपने प्यार से अलग हो जाता है और दूसरे ग्रह पर खो जाता है.
बता दें कि प्रियंका चोपड़ा इससे पहले निक और उनके भाईओं के बैंड जोनस ब्रदर्स के म्यूजिक वीडियो सकर और व्हाट अ मैन गोटा डू में नजर आ चुकी हैं. निक ने अपने नए एल्बम के बारे में कहा था कि इसके ज्यादातर गाने प्रियंका चोपड़ा के लिए लव लेटर्स हैं, जो वह बिना म्यूजिक के नहीं बता पाए क्योंकि यह एल्बम प्रियंका चोपड़ा के प्रति उनके प्यार से प्रेरित है. मालूम हो कि महीनों तक अलग रहने के बाद निक जोनस और प्रियंका चोपड़ा पिछले हफ्ते ही मिले थे. दोनों लंदन में फैमिली के साथ समय बिता रहे हैं.