
प्रियंका चोपड़ा जोनस भले ही आज ग्लोबल आइकॉन बन गई हों, लेकिन वह अपने दिल में हिंदुस्तान को लेकर चलती हैं. आज प्रियंका चोपड़ा लंदन, न्यूयॉर्क और लॉस एंजलिस जैसी जगहों में रह चुकी हैं. प्रियंका चोपड़ा का कहना है कि वह जहां भी जाएं या जो भी करें, वह हमेशा मेड इन इंडिया रहेंगी.
प्रियंका ने बताया अपना मॉर्निंग रिचुअल
हाल ही में ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 यूएस में लॉन्च हुआ है. इसके लॉन्च के दौरान प्रियंका ने मीडिया से बातचीत की. ऐसे में प्रियंका चोपड़ा ने बताया कि कैसे बॉलीवुड के गाने और कंटेंट उन्हें दूर होते हुए भी घर के पास महसूस करवाते हैं. इसके अलावा प्रियंका ने अपने मॉर्निंग रूटीन को भी शेयर किया.
प्रियंका चोपड़ा ने कहा, 'मुझे हिंदी म्यूजिक से प्यार है. मेरी सुबह हमेशा बॉलीवुड के गानें घर में चलाने केे साथ होती है. इन्हीं गानों के चलते हुए मैं तैयार होती हूं. मेरी सभी पार्टियों में भी बॉलीवुड के गाने चलते हैं. आप मुझे भारत से दूर कर सकते हैं लेकिन भारत को मुझसे दूर नहीं कर सकते.'
जब प्रियंका चोपड़ा की मां को लगा 30 साल बाद नहीं रहेगा एक्ट्रेस का करियर
ओटीटी पर यह देखती हैं प्रियंका चोपड़ा
प्रियंका ने आगे कहा, 'मैं मेड इन इंडिया हूं और मेरी सारी मेहनत साउथ एशियाई लोगों के बेहतर प्रतिनिधित्व और पहचान पर फोकस करती है.' इसके अलावा प्रियंका ने बताया कि कैसे उन्होंने अपने लॉकडाउन को ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर कंटेंट देखकर बिताया है. उन्होंने कहा, 'ओटीटी प्लेटफॉर्म्स ने हमें काफी आजादी दी है. हम जो चाहे देख सकते हैं. जब चाहे, जिसके साथ चाहें या फिर अकेले ही अपने पायजामा में बैठकर कुछ भी देख सकते हैं. मैं बॉलीवुड फिल्मों, ड्रामा और कई सीरीज को देखकर समय बिता रही हूं.'
प्रियंका चोपड़ा ने यह भी कहा कि यूं तो वह ऑनलाइन स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स पर बढ़िया कंटेंट का मजा ले रही हैं. लेकिन वह थिएटर्स के खुलने और उनका फुल कैपेसिटी में चलने का इंतजार नहीं कर पा रही हैं. प्रियंका के प्रोजेक्ट्स की बात करें तो वह रुसो ब्रदर्स की वेब सीरीज सिटाडेल में काम कर रही हैं. इसके अलावा उनके पास मेट्रिक्स 4 और टेक्स्ट फॉर यू जैसी फिल्में भी हैं.