Advertisement

सोफी टर्नर-डेनियल जोनस संग Priyanka Chopra की सेल्फी वायरल, चिल करती आईं नजर

प्रियंका ने शो से अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक खास फोटो शेयर की है. फोटो में प्रियंका अपनी सिस्टर-इन-लॉ सोफी टर्नर और डेनियल जोनस के साथ नजर आ रही हैं. बता दें कि सोफी जो जोनस की पार्टनर हैं और डेनियल केविन जोनस की. प्रियंका, सोफी और डेनियल को जे- सिस्टर्स कहा जाता है. 

प्रियंका चोपड़ा प्रियंका चोपड़ा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 10:50 AM IST
  • प्रियंका चोपड़ा की सोफी टर्नर-डेनियल जोनस संग सेल्फी
  • वायरल हुआ प्रियंका का सेल्फी फोटो
  • जोनस ब्रदर्स फैमिली रोस्ट अटेंड करने पहुंचीं प्रियंका

बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक अपने टैलेंट के दम पर खास पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ दोनों को जमकर एन्जॉय कर रही हैं. प्रियंका हाल ही में अमेरिका लौटी हैं और अब हसबैंड निक जोनस और उनकी फैमिली के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रही हैं. प्रियंका ने जोनस फैमिली के साथ जोनस ब्रदर्स फैमिली रोस्ट अटेंड किया, जो जल्द ही नेटफ्लिक्स पर आएगा.

Advertisement

सोफी टर्नर-डेनियल जोनस संग प्रियंका की सेल्फी

प्रियंका ने शो से अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक खास फोटो शेयर की है. फोटो में प्रियंका अपनी सिस्टर-इन-लॉ सोफी टर्नर और डेनियल जोनस के साथ नजर आ रही हैं. बता दें कि सोफी जो जोनस की पार्टनर हैं और डेनियल केविन जोनस की. प्रियंका, सोफी और डेनियल को जे- सिस्टर्स कहा जाता है. 

वहीं, नेटफ्लिक्स पर आने वाले जोनास ब्रदर्स फैमिली रोस्ट शो में प्रियंका अपनी सिस्टर इन लॉ सोफी और डेनिएल के साथ ऑडियंस बनकर पहुंचीं.  प्रियंका सोफी और डेनिएल के साथ चिल करते हुए सेल्फी लेते हुए नजर आ रही हैं. फोटो में पीछे की ओर प्रियंका के फादर-इन-लॉ भी बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं. 

रणबीर-आलिया के फैंस को करना होगा इंतजार, 2021 में नहीं करेंगे शादी! 

बॉडीकॉन ड्रेस में Shweta Tiwari का गॉर्जियस लुक, कीमत जानकर होगी हैरानी 

Advertisement

ऐसा है एक्ट्रेस का लुक
प्रियंका चोपड़ा अपनी सेल्फी में ब्लैक शिमरी ड्रेस में नजर आ रही हैं. खुले बाल और न्यूड मेकअप में प्रियंका बेहद खूबसूरत लग रही हैं. वहीं सोफी टर्नर ब्लू ड्रेस में और डेनिएल व्हाइट ड्रेस पहने काफी स्टनिंग लग रही हैं. जे सिस्टर्स कैमरे में देखकर मुस्कुराते हुए पोज देते हुए नजर आ रही हैं.

प्रियंका ने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन लिखा- बीती रात...इन खूबसूरत हसीनाओं के साथ. कोने में बैठे सीनियर को मिस ना करें. 

CNN के मुताबिक, नेटफ्लिक्स पर यह पहला फैमिली रोस्ट होगा, जो 23 नवंबर को प्रीमियर होगा. इसका ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है, जिसमें उन्हें यह बताते हुए देखा गया था कि फैंस शो से क्या एक्सपेक्ट कर सकते हैं.
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement