Advertisement

Israel-Palestine Clash पर प्र‍ियंका की चुप्पी, हुईं ट्रोल तो सपोर्ट में आई ये एक्ट्रेस

एक ट्विटर यूजर ने प्रियंका चोपड़ा को खरी-खोटी सुनाई है. अब एक्ट्रेस का बचाव करते हुए 'क्वानटिको' को-स्टार यासमीन अल मसरी ने यूजर को मुंहतोड़ जवाब दिया है. ट्विटर का सहारा लेते हुए उन्होंने कहा कि मेरी दोस्त इस समय अपने देश को बचाने में जुटी है.

यासमीन अल मसरी यासमीन अल मसरी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 मई 2021,
  • अपडेटेड 4:08 PM IST

इजरायल-फिलिस्तीन के बीच खूनी संघर्ष अभी तक जारी है. सोशल मीडिया पर तमाम वीडियोज सामने आ रहे हैं, जिसमें लोगों की चीख-पुकार सुनी जा सकती है. ग्लोबल आइकन प्रियंका चोपड़ा ने इस पर कोई रिएक्शन नहीं दिया है, जिस बात को लेकर यूजर्स के अंदर गुस्सा है. प्रियंका को उन्होंने ट्रोल करना शुरू कर दिया है. एक ट्विटर यूजर ने प्रियंका चोपड़ा को खरी-खोटी सुनाई है. अब एक्ट्रेस का बचाव करते हुए 'क्वानटिको' को-स्टार यासमीन अल मसरी ने यूजर को मुंहतोड़ जवाब दिया है. ट्विटर का सहारा लेते हुए उन्होंने कहा कि मेरी दोस्त इस समय अपने देश को बचाने में जुटी है. 

Advertisement

यूजर ने किया यह ट्वीट
यूजर ने लिखा, "#TogetherWithPalestine आपकी दोस्त जो यूएन गुडविल एम्बेस्डर है वह इस मुद्दे पर चुप है? मैंने हमेशा उन्हें सपोर्ट किया और उनका बहुत बड़ा फैन रहा. सिनेमा में उनकी फिल्में देखीं और अब उन्होंने #IsraelTerrorist पर चुप्पी साध रखी है."

इसका जवाब देते हुए यासमीन ने लिखा, "बेबी करीब 2 मिलियन लोग भारत में खतरनाक वायरस से हर रोज स्ट्रगल कर रहे हैं. मेरी दोस्त अपने देश को बचाने में जुटी है. क्या तुम्हारे लिए केवल उसका यह करना ही काफी नहीं है? यह उसकी इंसानियत नहीं दिख रही है? दोस्ती को कोई खत्म नहीं कर सकता." इसके साथ ही यासमीन ने हाथ जोड़ने वाली इमोजी बनाई है. 

इजरायल-फिलिस्तीन के खूनी खेल में एक्ट्रेस को लगी गोली, शेयर किया दर्द

हॉलीवुड सितारों ने किया रिएक्ट
कई सोशल मीडिया यूजर्स ने प्रियंका चोपड़ा की इजरायल-फिलिस्तीन संघर्ष पर चुप्पी साधे रखने पर सवाल खड़े किए हैं. ट्विटर पर प्रियंका के ऊपर जिस शख्स ने निशाना साधा था, वह अब गायब है. वहीं, कई हॉलीवुड एक्टर्स ने इसपर रिएक्ट करते हुए ट्वीट किया है. इजरायल डिफेंस फोर्सेस में कार्यरत रह चुकीं एक्ट्रेस गैल गडॉट, मॉडल जीजी हदीद और एक्टर मार्क रफ्फैलो ने फिलिस्तीनियन परिवार के वीडियोज पर दुख व्यक्त किया है. लगातार वहां लोगों की जान जा रही है.

Advertisement

दुबई में सलमान की ग्रैंड एंट्री, बैंड-बाजे के साथ फैंस ने किया राधे का वेलक

वहीं, प्रियंका चोपडा़ पति निक जोनस संग भारत के साथ खड़ी हैं. दोनों ही मिलकर कोविड-19 के लिए फंड इकट्ठा कर रहे हैं. अभी तक प्रियंका के फाउंडेशन में 14 हजार लोगों ने दान किया है. एक डॉलर मिलियन धनराशि अभी तक इकट्ठा हुई है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement