Advertisement

तलाक की चर्चा के बीच Nick Jonas का वीडियो, Priyanka Chopra ने किया रिएक्ट

निक जोनस ने तलाक की खबरें आने के बाद एक फिटनेस वीड‍ियो साझा क‍िया है. वे जिम में डंबल्स उठाते नजर आए. अपने बाइसेप्स पर फोकस करते हुए निक इस वीड‍ियो में तलाक की खबरों से बेपरवाह, अपनी फिटनेस पर ध्यान दे रहे हैं.

प्र‍ियंका चोपड़ा जोनस-निक जोनस प्र‍ियंका चोपड़ा जोनस-निक जोनस
aajtak.in
  • नई द‍िल्ली ,
  • 23 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 8:41 AM IST
  • प्र‍ियंका-निक के तलाक की खबरों ने पकड़ा तूल
  • खबरों के बाद आया निक का वीड‍ियो
  • पत्नी प्र‍ियंका ने किया रिएक्ट

प्र‍ियंका चोपड़ा जोनस और उनके पति निक जोनस की तलाक की खबरों ने उनके चाहने वालों को हैरान कर दिया है. दरअसल, प्र‍ियंका ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने नाम से जोनस सरनेम हटाया जिसके बाद से उनके तलाक के कयास लगाए जाने लगे. हालांकि अब निक जोनस का एक वीड‍ियो इन सभी खबरों पर विराम लगाता है. 

निक जोनस ने तलाक की खबरें आने के बाद एक फिटनेस वीड‍ियो साझा क‍िया है. वे जिम में डंबल्स उठाते नजर आए. अपने बाइसेप्स पर फोकस करते हुए निक इस वीड‍ियो में तलाक की खबरों से बेपरवाह, अपनी फिटनेस पर ध्यान दे रहे हैं. मुद्दे की बात तो ये है कि निक के इस वीड‍ियो पर पत्नी प्र‍ियंका का भी स्वीट कमेंट आया है. प्र‍ियंका ने लिखा- 'Damn! मैं तुम्हारी इन बांहों पर मर चुकी हूं.'   

Advertisement

क्या Priyanka Chopra ले रहीं तलाक? एक्ट्रेस ने हटाया पति का नाम तो होने लगी चर्चा

प्र‍ियंका की मां ने दिया रिएक्शन 

तो निक के लिए प्र‍ियंका का यह प्यार भरा कमेंट तलाक की खबरों को महज अफवाह साबित करता है. दोनों के बीच प्यार का सफर अभी भी पहली मुलाकात की तरह जारी है. दूसरी ओर प्र‍ियंका की मां मधु चोपड़ा ने भी इन खबरों को अफवाह बताया है. उन्होंने लोगों से इस तरह की झूठी खबरें ना फैलाने की अपील की है. 

न‍िक जोनस इंस्टाग्राम

Anushka Ranjan-Aditya Seal Wedding: आलिया की येलो साड़ी, अनुष्का का पर्पल लहंगा, आदित्य की शादी में डीवा का ट्रेडिशनल लुक 

हाल ही में कपल ने मनाई थी दिवाली 

प्र‍ियंका और निक ने हाल ही में अपने पहले घर में पहली दिवाली मनाई थी. निक के बर्थडे पर प्र‍ियंका अपना शूट छोड़ कुछ समय के लिए सही, पर निक के लिए सरप्राइज प्लान करना नहीं भूलीं. दोनों के बीच का प्यार और उनकी अंडरस्टैंड‍िंग देख, तलाक की खबरों पर यकीन कर पाना मुश्क‍िल था. और अब खुद प्र‍ियंका की मां ने इसके गलत होने का बयान दे दिया है. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement