Advertisement

The Matrix Resurrections में छोटा रोल होने पर ट्रोल Priyanka Chopra, बोलीं- उनकी सोच छोटी

हाल ही में प्रियंका चोपड़ा को फिल्म 'द मैट्रिक्स रीसरेक्शन्स' में सती के रोल में देखा गया. हालांकि, एक्ट्रेस का यह रोल केवल 8-10 मिनट का ही था, लेकिन इतनी ही देर में प्रियंका ने दर्शकों के दिल पर छाप छोड़ दी.

प्रियंका चोपड़ा प्रियंका चोपड़ा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 1:02 PM IST
  • प्रियंका 'द मैट्रिक्स' में निभाए रोल पर हो रहीं ट्रोल
  • एक्ट्रेस ने दिया मुंहतोड़ जवाब

ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा हॉलीवुड इंडस्ट्री में अपने दमदार रोल्स से दर्शकों के दिल में जगह बना रही हैं. हाल ही में प्रियंका चोपड़ा को फिल्म 'द मैट्रिक्स रीसरेक्शन्स' में सती के रोल में देखा गया. हालांकि, एक्ट्रेस का यह रोल केवल 8-10 मिनट का ही था, लेकिन इतनी ही देर में प्रियंका ने दर्शकों के दिल पर छाप छोड़ दी. फिल्म 22 दिसंबर को थिएटर्स में रिलीज हुई और इसे काफी मिक्स्ड रिस्पॉन्स मिला है. एक्टिंग के लिए स्टार कास्ट की काफी तारीफ हो रही है. हाल ही में प्रियंका ने अपने 8-10 मिनट के रोल के बारे में खुलकर बात की. साथ ही उन ट्रोल्स को भी मुंहतोड़ जवाब दिया जो उन्हें छोटा-सा रोल मिलने और स्क्रीन टाइमिंग को लेकर ट्रोल कर रहे हैं. 

Advertisement

प्रियंका ने किया रिएक्ट
इंटरव्यू में प्रियंका चोपड़ा ने कहा, "बॉलीवुड इंडस्ट्री हो या फिर कोई भी इंटरनेशनल प्रोजेक्ट, मैं अपने रोल्स स्क्रीन टाइमिंग को लेकर नहीं चुनती हूं. साउथ एशियन कम्यूनिटी के कई लोग मेरे से आकर पूछते हैं कि यह तो छोटा सा रोल है, लीडिंग रोल भी नहीं है, फिर तुम इसे क्यों कर रही हो? मैंने उन्हें कहा कि यह द मैट्रीक्स है और मैं इसमें अहम भूमिका निभाती नजर आऊंगी."

प्रियंका कहती हैं कि मैं जब भी बॉलीवुड में भी अपने रोल्स चुनती थी या चुनती हूं तो मैंने हमेशा उन्हें किरदार के रूप में चुना जो कई बार लीड रोल नहीं रहे. इस फिल्म में लीड में कैरी ऐन मॉस थीं जो पिछली तीन फिल्मों से ट्रिनिटी का किरदार फिल्म में निभाती आ रही हैं. हम उनसे कम्पीट नहीं कर रहे हैं, मुझे लगता है कि जो लोग यह कह रहे हैं कि फिल्म में मेरा बहुत छोटा-सा रोल रहा, शायद उनकी सोच छोटी है, इसलिए वह ऐसा कह रहे हैं.

Advertisement

Priyanka Chopra ने पति Nick Jonas को किया रोस्ट, बोलीं 'उम्र में 10 साल का फासला इसलिए...'

प्रियंका ने कहा कि मुझे शानदार लोगों के साथ काम करना पसंद है. मैं अपनी सोच को छोटा नहीं रखती हूं, जब भी बात आती है किरदार को चुनने की तो, खासकर द मैट्रीक्स के मामले में तो मैंने ऐसी सोच नहीं रखी है. प्रियंका के पास इस समय कई हॉलीवुड प्रोजेक्ट्स हैं, जिनपर वह काम कर रही हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने 'सीटाडेल' की शूटिंग लंदन में पूरी की है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement