Advertisement

प्र‍ियंका चोपड़ा ने क्यों कहा- अब वैसी नहीं दिखती जैसी 15 साल पहले थी

हाल ही में एक इंटरव्यू में प्रियंका ने अपने बॉडी इशूज पर खुलकर बात की. 'मिस वर्ल्ड 2000' ने अब अपनी बॉडी को एक्सेप्ट करना सीख लिया है. 38 साल की प्रियंका चोपड़ा के हाथ में अभी कई हॉलीवुड फिल्में हैं. एक्ट्रेस का कहना है कि पहले जो बॉडी उनकी हुआ करती थी, वह अब नहीं रही है.

प्रियंका चोपड़ा प्रियंका चोपड़ा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 मई 2021,
  • अपडेटेड 4:29 PM IST

बॉलीवुड-हॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. आजकल वह हॉलीवुड सिनेमा में व्यस्त हैं. एक के बाक एक इनके कई प्रोजेक्टस साथ लॉन्च होने को तैयार हैं. प्रियंका इस समय लंदन में हैं और फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं. हालांकि, प्रियंका अक्सर मीडिया से रूबरू होती भी नजर आती हैं. 

हाल ही में एक इंटरव्यू में प्रियंका ने अपने बॉडी इशूज पर खुलकर बात की. 'मिस वर्ल्ड 2000' ने अब अपनी बॉडी को एक्सेप्ट करना सीख लिया है. 38 साल की प्रियंका चोपड़ा के हाथ में अभी कई हॉलीवुड फिल्में हैं. एक्ट्रेस का कहना है कि पहले जो बॉडी उनकी हुआ करती थी, वह अब नहीं रही है. उम्र के साथ बॉडी में भी बदलाव आ रहे हैं और यह हर व्यक्ति के लिए एक साधारण बात होती है.

Advertisement

प्रियंका ने कही यह बात
याहू लाइफ संग बातचीत में प्रियंका चोपड़ा ने कहा, "मैं झूठ नहीं बोलूंगी कि मुझे बुरा नहीं लगता है. मेरी बॉडी में कई बदलाव आए हैं, मैं उम्र में बढ़ रही हूं, जैसे हर कोई बढ़ता है. मुझे खुद को मानसिक तौर पर अपनाना है और मैं अपना चुकी हूं कि यह मेरी बॉडी है और यह ऐसी दिखती है, मैं ऐसी दिखती हूं. मैं इस समय अपनी इस बॉडी के साथ समय बिता रही हूं, उसके साथ नहीं जो 10 या 20 साल पहले हुई करती थी."

प्रियंका चोपड़ा की जैकेट पर मां काली का चेहरा, वायरल हुई तस्वीर

प्रियंका ने आगे कहा कि मुझे लगता है कि आप टेबल पर अपनी पर्सनैलिटी को कैसे परोसते हो इस पर कई चीजें निर्भर करता हैं और यह एक अहम बात भी है. मैं हमेशा सोचती हूं कि किस चीज में मैं अपना कितना और किस तरह योगदान दे रही हूं. मेरा मोटिव क्या है? क्या मैं जो टास्क कर रही हूं वह बेहतर कर रही हूं, दिन में जो काम किया, क्या उससे मैं सैटिस्फाय हूं?

Advertisement

प्रियंका चोपड़ा की हमशक्ल ने रीक्रिएट किया 'बाजीराव मस्तानी' का सीन, वीडियो वायरल 

प्रियंका आगे कहती हैं कि मैं मायोपिक होना पसंद करती हूं, चीजों को लेकर, मैं कैसा महसूस कर रही हूं, इस बात को लेकर. कई बार मैं अपनी बॉडी में बेस्ट महसूस नहीं करती हूं तो मैं उन चीजों पर काम करती हूं, जिनसे मुझे खुशी मिल सकती है. प्रियंका का कहना है कि उनके आत्मविश्वास और दूसरों को इंप्रेस करने का हुनर उनमें है, लेकिन इससे उनकी बॉडी का कुछ लेना देना नहीं है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement