
बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने निक जोनस के साथ शादी करके कई लोगों का दिल तोड़ दिया. प्रियंका के सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि दुनिया के कई अन्य देशों में भी फैन्स हैं जो उनकी कोई भी फिल्म देखना नहीं छोड़ते हैं. प्रियंका और निक ने उदयपुर में हिंदू और क्रिश्चियन रीति-रिवाजों से शादी की थी. हाल ही में प्रियंका ने इटैलियन ब्रांड के प्रेस कॉन्फ्रेंस में शादी को लेकर कई तरह के खुलासे किए. प्रियंका ने कहा कि दोनों की शादी में खर्च एक की तरफ से नहीं, बल्कि दोनों की ही तरफ से किया गया था. प्रियंका और निक ने वेडिंग के खर्चे को शेयर किया था. हां, सिर्फ एक ही चीज थी, जिसे शेयर नहीं किया गया.
प्रियंका ने कही यह बात
प्रियंका चोपड़ा ने बताया कि इंगेजमेंट रिंग निक उनके लिए लेकर आए थे. प्रियंका और निक को शादी के दो साल हो गए हैं और समय-समय पर सोशल मीडिया पर अपनी फोटोज शेयर करते रहते हैं. एक्ट्रेस ने बताया, ''कपल्स को शादी की तैयारियों से ही जिम्मेदारियों को शेयर करना शुरू कर देना चाहिए. इसमें जूलरी की खरीदारी, कपड़ों की खरीदारी और बहुत कुछ शामिल है.''
प्रियंका और निक की ग्रैंड शादी की तस्वीरों और वीडियो ने उनके फैन्स के दिल को जीत लिया था. वहीं, वर्कफ्रंट की बात करें तो प्रियंका 'जी ले जरा' में दिखाई देंगी. इस फिल्म में एक्ट्रेस आलिया भट्ट और कटरीना कैफ भी मुख्य भूमिका में हैं और इसका डायरेक्शन फरहान अख्तर कर रहे हैं.
'सिटाडेल' के सेट पर चोटिल हुईं प्रियंका चोपड़ा, फोटो शेयर कर दिखाए जख्म
बता दें कि प्रियंका चोपड़ा सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं. वह इंस्टाग्राम पर फोटोज और वीडियोज शेयर करती रहती हैं. हाल ही में उन्होंने पति निक के साथ बीच पर आराम करते हुए फोटोज शेयर की थीं, जिसमें वह बेहद की खूबसूरत दिखाई दे रही थीं.