Advertisement

'Mary Kom' की कास्टिंग पर था विवाद, Priyanka Chopra ने कबूला- नॉर्थ ईस्ट एक्टर को मिलना चाह‍िए था रोल

प्र‍ियंका ने कहा- 'जब मैं मैरी कॉम का रोल प्ले कर रही थी, मैं शुरुआत में उस रोल को लेने में संकोच महसूस कर रही थी क्योंक‍ि मैरी एक जीती जागती आईकन हैं और उन्होंने कई फीमेल एथलीट्स को प्रेर‍ित किया है. प्लस मैं कहीं से भी उनकी तरह नहीं लगती हूं. वे नॉर्थ ईस्ट इंड‍िया से हैं और मैं नॉर्थ इंडिया की, हम फ‍िज‍िकली एक जैसे नहीं लगते हैं.'

प्र‍ियंका चोपड़ा प्र‍ियंका चोपड़ा
aajtak.in
  • नई द‍िल्ली ,
  • 15 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 9:04 AM IST
  • प्र‍ियंका ने मैरी कॉम में निभाया था लीड रोल
  • कास्ट‍िंग को लेकर हुआ था विवाद

प्र‍ियंका चोपड़ा की फिल्म मैरी कॉम एक्ट्रेस के कर‍ियर की वन ऑफ द बेस्ट मूवी है. इस फिल्म के लिए प्र‍ियंका ने चारों तरफ से वाहवाही लूटी थी. लेक‍िन फिल्म में बॉक्सर मैरी कॉम के कैरेक्टर के लिए प्र‍ियंका की कास्ट‍िंग को लेकर सवाल भी उठे थे. लोगों का कहना था कि मैरी के रोल के लिए किसी नॉर्थ-ईस्ट फीमेल को लेना चाह‍िए था. अब हाल ही में एक इंटरव्यू में प्र‍ियंका ने भी इस बात को कबूल किया है. 

Advertisement

वैन‍िटी फेयर को दिए इंटरव्यू में प्र‍ियंका ने कहा- 'जब मैं मैरी कॉम का रोल प्ले कर रही थी, मैं शुरुआत में उस रोल को लेने में संकोच महसूस कर रही थी क्योंक‍ि मैरी एक जीती जागती आईकन हैं और उन्होंने कई फीमेल एथलीट्स को प्रेर‍ित किया है. प्लस मैं कहीं से भी उनकी तरह नहीं लगती हूं. वे नॉर्थ ईस्ट इंड‍िया से हैं और मैं नॉर्थ इंडिया की, हम फ‍िज‍िकली एक जैसे नहीं लगते हैं.'

Amitabh Bachchan से Ajay Devgn तक, इन बॉलीवुड स्टार्स ने किया भोजपुरी फिल्मों में काम

'देखा जाए तो वो रोल किसी नॉर्थ ईस्ट को मिलना चाह‍िए था. पर एक एक्टर होने के नाते लालच में थी कि मुझे उनकी कहानी बताने का मौका मिलेगा, क्योंक‍ि उन्होंने मुझे बहुत इंस्पायर किया है, एक मह‍िला के तौर पर, भारतीय मह‍िला और एक एथलीट के तौर पर. जब फिल्म निर्माताओं ने उस रोल को करने के लिए जोर दिया तो मैंने सोचा कि यह कैरेक्टर कर लेती हूं.'

Advertisement

मैरी कॉम बनने के लिए की पांच महीने की ट्रेन‍िंग   

प्र‍ियंका चोपड़ा ने बताया कि मैरी कॉम रोल के लिए उन्होंने पांच महीने तक जी तोड़ मेहनत की थी. 'मैं मैरी से मिली और उनके घर में उनके बच्चों, पति के साथ वक्त बिताया. मुझे लगभग पांच महीने तक स्पोर्ट की ट्रेन‍िंग लेनी पड़ी, जो कि आसान नहीं था...और शारीर‍िक तौर पर मेरी बॉडी को बदलने के लिए एथलीट शेप में आने के लिए. तो फिज‍िकली और मेंटली वह बहुत मुश्क‍िल था.' 

बॉयफ्रेंड से बोलीं Aaliyah Kashyap- 'हिंदी में गाली दी तो खानदान कब्र से बाहर आ जाएगा'

फिल्म को मिला नेशनल अवॉर्ड 

मैरी कॉम मूवी रिलीज के समय प्र‍ियंका की कास्ट‍िंग को लेकर विवाद हुए थे. मैरी कॉम को बेस्ट पॉपुलर फिल्म प्रोवाइड‍िंग वोलसम एंटरटेनमेंट कैटेगरी में नेशनल अवॉर्ड मिला था. प्र‍ियंका को भी अपनी परफॉर्मेंस के लिए स्क्रीन अवॉर्ड, प्रोड्यूसर्स ग‍िल्ड अवॉर्ड, स्टारडस्ट अवॉर्ड समेत कई अन्य सम्मान मिले थे.  

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement