Advertisement

द व्हाइट टाइगर: ऑस्कर जीतने वाली पहली ‘जोनस’ बन सकती हैं प्रियंका चोपड़ा, पति निक को है भरोसा

प्रियंका चोपड़ा ने कहा कि इससे एक इस तरह का भरोसा मिलता है कि आप जो कुछ कर रहे हैं, वो बहुत ही बेहतर है. प्रियंका ने बताया कि निक को मेरे काम पर बहुत भरोसा है. वो कहते हैं कि आप ऑस्कर जीतने वाली पहली जोनस हो सकती हैं.

प्रियंका चोपड़ा प्रियंका चोपड़ा
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 29 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 9:29 PM IST

बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक में छाईं प्रियंका चोपड़ा अब हॉलीवुड में भारतीय फिल्मों का प्रतिनिधित्व करने में लगी हुई हैं. उनकी नई फिल्म ‘द व्हाइट टाइगर’ नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है और उसे काफी तारीफ मिल रही है. इस फिल्म को ग्लोबल पैमाने पर देखा जा रहा है और यह लगातार नेटफ्लिक्स पर देखी जाने वाली नंबर फिल्म बनी हुई है. 

Advertisement

व्हाइट टाइगर के लिए ऑस्कर जीत सकती हैं प्रियंका?

प्रियंका चोपड़ा संग उनके को-स्टार्स आदर्श गौरव और राजकुमार राव के काम की खूब तारीफें हो रही हैं. लेकिन अब प्रियंका के अपने पति निक जोनस की तारीफ सबको फेल कर दिया है. Variety’s Awards Circuit Podcast में प्रियंका चोपड़ा ने अपने पति निक के बारे में बात की. उन्होंने पति निक जोनस की तारीफ करते हुए कहा, ''निक एक ऐसे परफेक्ट पति हैं, जो कुछ भी गलत नहीं करते. निक की यही खासियत मुझे उनके और करीब ले आती है.''

प्रियंका चोपड़ा ने कहा कि इससे एक इस तरह का भरोसा मिलता है कि आप जो कुछ कर रहे हैं, वो बहुत ही बेहतर है. प्रियंका ने बताया कि निक को मेरे काम पर बहुत भरोसा है. वो कहते हैं कि आप ऑस्कर जीतने वाली पहली जोनस हो सकती हैं.

Advertisement

फिल्म के लिए सम्मान 

बता दें कि प्रियंका चोपड़ा, राजकुमार राव और आदर्श गौरव स्टारर फिल्म ‘द व्हाइट टाइगर’ को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. इस फिल्म से जुड़े कलाकारों को खास सम्मान से नवाजा गया है. नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई इस फिल्म को गोल्ड लिस्ट में बेस्ट फिल्म का खिताब मिला है. गोल्ड लिस्ट ने बेस्ट फिल्म और आर्टिस्ट की एक सूची जारी की है, जिसमें प्रियंका चोपड़ा को फिल्म ‘द व्हाइट टाइगर’ के लिए सर्वश्रेष्ठ सपोर्टिंग हीरोइन का सम्मान मिला है.

देखें: आजतक LIVE TV 

इन हॉलीवुड प्रोजेक्ट्स में दिखेंगी प्रियंका 

प्रियंका चोपड़ा के आने वाले प्रोजेक्ट्स की बात करें तो इन दिनों वह कुछ बड़ी फिल्मों में काम कर रही हैं. किआनु रीव्स की मैट्रिक्स 4 में प्रियंका नजर आएंगी. इसके अलावा उन्होंने पिछले दिनों लंदन में अपनी हॉलीवुड फिल्म ‘टेक्स्ट फॉर यू’ की शूटिंग पूरी की है. इस सबके साथ वह अपनी प्रोडक्शन कम्पनी पर्पल पेबल पिक्चर्स तले कई बढ़िया प्रोजेक्ट्स पर काम कर रही हैं. इसके अलावा प्रियंका की मेमॉयर Unfinished, 9 फरवरी को लॉन्च होने के लिए तैयार है.  

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement