Advertisement

'निक जोनस की पत्नी Priyanka Chopra', ये पढ़कर नाराज हुईं एक्ट्रेस

प्रियंका चोपड़ा अलग-अलग शोज पर जाकर अपनी फिल्म का प्रमोशन कर रही हैं. साथ ही कई इंटरव्यू भी दे रही हैं. ऐसे में कुछ पब्लिकेशन ने उन्हें प्रियंका चोपड़ा 'एक्ट्रेस' ना बताकर 'निक जोनस की पत्नी' लिखा है. इस बात से प्रियंका नाराज हो गई हैं. उनका कहना है कि उन्होंने मेहनत से अपने करियर और पहचान को बनाया है. ऐसे में उनकी पहचान को किसी की पत्नी होने तक सीमित करना नाइंसाफी है. 

प्रियंका चोपड़ा प्रियंका चोपड़ा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 12:45 PM IST
  • आर्टिकल में लिखा'निक जोनस की पत्नी'
  • प्रियंका चोपड़ा को आया गुस्सा
  • बोलीं- बायो में अपने IMDb लिंक को डालना पड़ेगा?

प्रियंका चोपड़ा ग्लोबल आइकॉन हैं और उन्हें इसी नाम से पहचाना जाना पसंद है. बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड में पहचान बना चुकीं प्रियंका चोपड़ा इन दिनों अपनी नई फिल्म The Matrix Resurrections का प्रमोशन करने में व्यस्त हैं. ऐसे में कुछ पब्लिकेशन ने उन्हें नाराज कर दिया है. 

प्रियंका चोपड़ा अलग-अलग शोज पर जाकर अपनी फिल्म का प्रमोशन कर रही हैं. साथ ही कई इंटरव्यू भी दे रही हैं. ऐसे में कुछ पब्लिकेशन ने उन्हें प्रियंका चोपड़ा 'एक्ट्रेस' ना बताकर 'निक जोनस की पत्नी' लिखा है. इस बात से प्रियंका नाराज हो गई हैं. उनका कहना है कि उन्होंने मेहनत से अपने करियर और पहचान को बनाया है. ऐसे में उनकी पहचान को किसी की पत्नी होने तक सीमित करना नाइंसाफी है. 

Advertisement

Priyanka Chopra ने Matrix प्रमोशन के लिए पहना See Through आउटफिट, वायरल हुईं Photos

प्रियंका ने दो आर्टिकल को अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया. उन्होंने दोनों आर्टिकल में 'वाइफ ऑफ निक जोनस' को हाईलाइट किया है. इसके साथ प्रियंका चोपड़ा लिखती हैं, ''बहुत दिलचस्प बात है कि मैं सबसे आइकॉनिक फिल्म फ्रैंचाइजी को प्रमोट कर रही हूं और फिर भी मुझे 'इनकी पत्नी' कहकर बुलाया जा रहा है.''

उन्होंने आगे लिखा, ''कृपया मुझे बताएं कि यह अभी तक महिलाओं के साथ कैसे हो रहा है? क्या मुझे अपनी बायो में अपने IMDb लिंक को डालना पड़ेगा?'' अपनी बात को कहते हुए उन्होंने पति निक जोनस को भी इस स्टोरी में टैग किया है. 

प्रियंका चोपड़ा की इंस्टा स्टोरी

बिरयानी की शौकीन हैं Priyanka Chopra, बताया कैसा होता है एक्ट्रेस का परफेक्ट डे?

Advertisement

जाहिर बात है कि प्रियंका चोपड़ा ग्लोबल आइकॉन बन चुकी हैं. वह अपने पति निक जोनस से ज्यादा फेमस हैं. उनके पति के अलावा उनकी अलग पहचान भी है. ऐसे में प्रियंका चोपड़ा का नाराज होना लाजिमी है. फिल्म The Matrix Resurrections की बात करें तो इसमें प्रियंका, सती के किरदार को निभा रही हैं. यह फिल्म 22 दिसंबर को रिलीज होगी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement