
यूएस में एशियन-अमेरिकन हिंसा को लेकर काफी उथल-पुथल मची हुई है. कुछ समय पहले फिल्म द व्हाइट टाइगर के डायरेक्टर रमीन बहरानी भी अटलांटा में रंग भेदभाव हिंसा का शिकार हुए थे. उन्होंने हाल ही में एक सवाल-जवाब सेशन में इसका खुलासा किया. अपने डायरेक्टर के साथ इस तरह के बर्ताव को देख प्रियंका चोपड़ा ने इस हादसे पर अपना रिएक्शन दिया.
क्या था पूरा मामला?
घटना के बारे में बात करते हुए रमीन ने People मैगजीन को बताया- 'मैं अटलांटा में Apple के लिए एक टीवी पायलट डायरेक्टर कर रहा था और उस वक्त सेट के लोकेशन पर था. हमने उस दिन बहुत देर तक काम किया था, इसलिए मुझे फोन पर ही Ava के साथ सड़क पर खड़े रहते हुए जूम इंटरव्यू लेना पड़ रहा था. इंटरव्यू के दौरान मैंने मेरे पीछे एक कार देखा. जब कार के ड्राइवर ने मुझे और मेरे कलीग जो कि साउथ एशियन है, को देखा तो वह कहने लगा- 'तुम सबको लगता है कि दुनिया तुम्हीं चला रहे हो. तुम कुछ नहीं करते हो...' इसके बाद उसके दोस्त ने उसे शांत रहने का कहा. जैसे ही वे अपनी गाड़ी पीछे लेने लगे, वो चिल्लाया- अपने देश वापस चले जाओ'. मालूम हो कि डायरेक्टर रमीन बहरानी ईरान से ताल्लुक रखते हैं. लेकिन उनका जन्म यूएस के नॉर्थ कैरोलीना में हुआ था.
प्रियंका ने इस घटना पर दिया स्ट्रॉन्ग रिएक्शन
इस रंग भेदभाव को लेकर रमीन बहरानी के साथ हुए हादसे पर प्रियंका चोपड़ा ने डायरेक्टर के प्रति अपना समर्थन दिखाया है. प्रियंका ने इसपर कहा- 'रमीन के साथ जो हुआ उसपर मेरा मानना है कि ये बताता है कि हम कहां खड़े हैं आज, और हमें अपने काम को आगे जारी रखना चाहिए. तो इसपर मेरा सवाल ये उठता है कि- कौन इस देश में अपना अधिकार रखता है और कौन नहीं? क्या अमेरिका में हर बैकग्राउंड के लोगों का बसेरा नहीं है? इस देश को अप्रवासियों के बल पर बनाया गया था, अमेरिकन सपने की खोज में, आजादी की जिंदगी, अवसर और एक सुरक्षित स्थान उनके और उनके परिवार के लिए'.
ऑस्कर में रमीन की फिल्म को नॉमिनेशन
मालूम हो कि प्रियंका चोपड़ा, डायरेक्टर रमीन बहरानी की फिल्म द व्हाइट टाइगर में सपोर्टिंग रोल में नजर आई थीं. प्रियंका इस फिल्म की एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर भी रही हैं. द व्हाइट टाइगर को 93वें अकेडमी अवॉर्ड्स में बेस्ट अडैप्टेड स्क्रीनप्ले कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया है.