
ग्लोबल एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) पहली बार कटरीना कैफ (Katrina Kaif) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के साथ स्क्रीन शेयर करती नजर आने वाली हैं. कटरीना और आलिया, दोनों ही बॉलीवुड इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेसेस में शुमार होती हैं. दोनों एक-दूसरे की कॉम्पीटीटर्स भी हैं. तीनों ही बड़ी सेलिब्रिटीज फरहान अख्तर के डायरेक्टोरियल में बनने वाली फिल्म 'जी ले जरा' (Jee Le Zaraa) में नजर आएंगी. तीन फीमेल लीड एक्ट्रेसेस, अपने आप में एक बड़ा उदाहरण ऑनस्क्रीन सेट करती दिखाई देंगी.
प्रियंका ने रखा अपना पक्ष
हाल ही में प्रियंका चोपड़ा ने एक इंटरव्यू में बताया कि अब के मुकाबले पहले की एक्ट्रेसेस के बीच कितना ज्यादा कॉम्पिटीशन हुआ करता था. यहां तक कि फिल्म की पूरी कास्ट लीड एक्टर पर निर्भर करती थी. डेडलाइन संग बातचीत में प्रियंका चोपड़ा ने कहा, "हम तीनों ने एक साथ तय किया था कि हम फिल्म करेंगे. साथ ही फिल्म को मिलकर प्रोड्यूस भी करेंगे. आइडिया यह था कि फिल्म अलग होनी चाहिए.
प्रियंका चोपड़ा ने आगे कहा कि जब मैंने करियर की शुरुआत की थी तो उस समय चीजें काफी अलग हुआ करती थीं. हम सभी एक-दूसरे से कॉम्पिटीशन करते थे. फिल्म के लीड एक्टर पर पूरी कास्ट निर्भर करती थी. साथ ही यह भी देखा जाता था कि उस समय कौन पॉपुलर हुआ है. वह काफी अजीब स्थिति होती थी. इस वजह से मुझे मेरे करियर ने काफी स्पेसिफिक डायरेक्शन दिया. कई बार मैं अजीब महसूस भी करती थी."
गाना गाकर बेटी को शांत कराते हैं Nick Jonas, पति की इस अदा पर फिदा हैं Priyanka Chopra!
प्रियंका चोपड़ा ने कटरीना और आलिया, दोनों को इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेसेस बताया. प्रियंका चोपड़ा का कहना रहा कि बॉलीवुड हो या फिर हॉलीवुड, महिलाओं ने दूसरी महिलाओं के लिए खड़े होना सीखा है. प्रियंका चोपड़ा कहती हैं कि मैंने अपने करियर में कई ऐसे पार्ट्स किए जो काफी फीमेल बेस्ड थे. मैंने उन फिल्मों को किया जो मेरे कंधे पर डाली गईं, क्योंकि उस समय कोई और फीमेल एक्ट्रेस उतनी पॉपुलर नहीं थी. मैंने कई ऐसी फिल्में भी कीं, जिसमें मेल लीड एक्टर था ही नहीं. उन फिल्मों ने मेरा करियर बनाया और मैं उन्हें पूरी तरह अपनाती हूं. बता दें कि फरहान अख्तर की फिल्म 'जी ले जरा' रीमा कागती और जोया अख्तर हेड करेंगी.