Advertisement

निर्देशक ने प्रिंयका चोपड़ा से की थी ये घटिया डिमांड, सलमान खान ने संभाली थी सिचुएशन

प्रियंका चोपड़ा की किताब में एक किस्सा ये भी उजागर किया गया है कि किस तरह उन्हें एक कामुक गाने के लिए अपने इनर वियर उतारने के लिए कहा गया था.

प्रियंका चोपड़ा और सलमान खान प्रियंका चोपड़ा और सलमान खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 7:51 AM IST

प्रियंका चोपड़ा की किताब अनफिनिश्ड इसी हफ्ते लॉन्च की गई है. किताब अपनी रिलीज के साथ ही भारत और अमेरिका में खूब पॉपुलर हो गई है. किताब में प्रियंका चोपड़ा ने अपनी जिंदगी से जुड़े ऐसे तमाम खुलासे किए हैं जिनके चलते लोग इस किताब को खूब चाव लेकर पढ़ रहे हैं और इसकी बिक्री का ग्राफ तेजी से ऊपर जा रहा है. 

Advertisement

प्रियंका चोपड़ा की किताब में एक किस्सा ये भी उजागर किया गया है कि किस तरह उन्हें एक कामुक गाने के लिए अपने इनर वियर उतारने के लिए कहा गया था. बात तब की है जब प्रियंका अपने करियर के शुरुआती दौर में थीं. हालांकि इस घटना के दौरान सलमान खान उनके लिए एक एंजेल के तौर पर अपीयर हुए. सलमान खान ने इस सिचुएशन को न सिर्फ संभाला बल्कि पीसी को इस सिचुएशन से बचाया भी.

प्रियंका ने बताया कि करियर के शुरुआती दिनों में उन्हें ये फिल्म मिली थी जिसमें उन्होंने कामुक अंदाज में धीरे-धीरे अपने कपड़े उतारने थे. क्योंकि गाने की कंपोजीशन लंबी थी तो प्रियंका ने निर्देशक को सुझाव दिया कि बेहतर होगा कि वह कपड़ों की कई लेयर्स पहन लें ताकि ऐसा ना हो कि जल्द ही उनके शरीर पर कुछ भी ना बचे. प्रियंका ने बिना किसी का नाम लिए ये पूरा किस्सा बताया.

Advertisement

एक्ट्रेस ने कहा, "निर्देशक ने मुझसे कहा कि मैं अपने स्टाइलिस्ट से बात करूं, तो मैंने उसे कॉल किया और पूरी सिचुएशन बताई, इसके बाद फोन निर्देशक को पकड़ा दिया. ठीक मेरे सामने खड़े हुए निर्देशक ने कहा, "जो भी हो, चड्डियां दिखनी चाहिए. नहीं तो लोग फिल्म देखने क्यों आएंगे?" एक्ट्रेस ने कहा कि डायरेक्टर के इस बयान के बाद उन्होंने अगले ही दिन ये फिल्म छोड़ने का फैसला कर लिया था.

जब सलमान ने संभाली बात
प्रियंका चोपड़ा ने अपनी किताब में लिखा, "मेरे को-स्टार सलमान खान जो कि भारत में तब और अब भी एक बहुत बड़े स्टार हैं, वो सिचुएशन को समझ गए और उन्होंने तुरंत ही मेरा पक्ष रखते हुए बीच में दखल दिया... जब प्रोड्यूसर वहां आए तो उन्होंने उससे बात की ताकि मामले को निपटाया जा सके. मुझे ठीक-ठीक नहीं पता कि उन्होंने क्या कहा लेकिन जब अगली बार प्रोड्यूसर ने मुझसे बात की तो वह बहुत बेहतर ढंग से बात कर रहा था."

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement