Advertisement

'सिटाडेल' के सेट पर चोटिल हुईं प्रियंका चोपड़ा, फोटो शेयर कर दिखाए जख्म

प्र‍ियंका ने दो तस्वीरें शेयर कर फैंस को अपने रियल और फेक जख्म दिखाए. उनकी पहली तस्वीर में प्र‍ियंका चोपड़ा के माथे पर खून का बड़ा से पैच देखा जा सकता है. वहीं दूसरी तस्वीर में प्र‍ियंका ने कैमरे को जरा और नजदीक कर आइब्रो के बीचोंबीच और गाल पर हुए घाव को दिखाते हुए उसे रियल बताया.

प्र‍ियंका चोपड़ा प्र‍ियंका चोपड़ा
aajtak.in
  • नई द‍िल्ली ,
  • 28 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 9:43 AM IST
  • सिटाडेल के सेट पर प्र‍ियंका को लगी चोट
  • शेयर किए जख्म की तस्वीर
  • अमेजन प्राइम पर रिलीज होगी सीरीज

ग्लोबल आइकन प्र‍ियंका चोपड़ा इन दिनों अपनी अपकमिंग हॉलीवुड सीरीज सिटाडेल की शूट‍िंग में बिजी हैं. उन्होंने कई दफा सेट से अपनी तस्वीरें साझा की हैं. हाल ही में प्र‍ियंका सेट पर एक सीन फिल्माने के दौरान चोट‍िल भी हो गईं. उन्होंने जख्म दिखाते हुए इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी फोटोज शेयर की है. 

प्र‍ियंका ने दो तस्वीरें शेयर कर फैंस को अपने रियल और फेक जख्म दिखाए. उनकी पहली तस्वीर में प्र‍ियंका चोपड़ा के माथे पर खून का बड़ा से पैच देखा जा सकता है. वहीं दूसरी तस्वीर में प्र‍ियंका ने कैमरे को जरा और नजदीक कर आइब्रो के बीचोंबीच और गाल पर हुए घाव को दिखाते हुए उसे रियल बताया. खैर, दोनों ही तस्वीरों में रियल और फेक चोट के बीच फर्क बताना वाकई मुश्क‍िल है. 

Advertisement

ये चोट प्र‍ियंका को सिटाडेल के एक इंटेंस सीन को शूट करने के दौरान लगी. यह सीन एक फाइट सीन था जिसमें उनके साथ Richard Madden और Pedro Leandro भी साथ नजर आए.

टॉम क्रूज को हजारों पाउंड का नुकसान, बॉडीगार्ड की BMW में रखा सामान चोरी

प्र‍ियंका चोपड़ा इंस्टा स्टोरी
प्र‍ियंका चोपड़ा इंस्टा स्टोरी

अमेजन प्राइम पर रिलीज होगी सिटाडेल 

सिटाडेल में प्र‍ियंका चोपड़ा एक स्पाई का किरदार निभाया है. एक्ट्रेस पिछले कुछ महीनों से लंदन में इस सीरीज की शूट‍िंग कर रही हैं. इससे पहले उन्होंने इंटरनेशनल मूवी टेक्स्ट फॉर यू की शूट‍िंग खत्म की थी. सिटडेल सीरीज अमेजन प्राइम पर रिलीज होगी जो कि एक्ट्रेस का वेब सीरीज डेब्यू है. एवेंजर्स: एंडगेम के रुसो ब्रदर्स इस सीरीज के एक्जीक्यूट‍िव प्रोड्यूसर्स हैं.   

प्रियंका चोपड़ा ने पति निक जोनस को किया KISS, वायरल हुआ लंच डेट का वीडियो

Advertisement

ये हैं प्र‍ियंका के आने वाले प्रोजेक्ट्स 

सिटाडेल के अलावा प्र‍ियंका के पास कई अन्य बॉलीवुड और हॉलीवुड प्रोजेक्ट्स हैं. वे मशहूर हॉलीवुड स्टार कीनू रीव्स के साथ मैट्र‍िक्स 4, मिंडी केलिंग के साथ एक रोमांट‍िक कॉमेडी, वेड‍िंग थीम्स रियलिटी शो, मां आनंद शीला की बायोप‍िक में काम कर रही हैं. इसके साथ ही फरहान अख्तर के निर्देशन में बनने वाली हिंदी मूवी जी ले जरा की अनाउंसमेंट भी कर दी गई है जिसमें प्र‍ियंका, आल‍िया भट्ट और कटरीना कैफ एक साथ स्क्रीन साझा करने वाले हैं.  

  
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement