
Nitin Manmohan Suffer Heart Attack: सिनेमा जगत से एक बार फिर दुखद खबर सामने आ रही है. बॉलीवुड के दिग्गज प्रोड्यूसर्स और डायरेक्टर में शुमार नितिन मनमोहन इस समय जिंदगी की जंग लड़ रहे हैं. नितिन को हार्ट अटैक आया है, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है. उनकी कंडीशन नाजुक बताई जा रही है.
प्रोड्यूसर को आया हार्ट अटैक
रिपोर्ट्स के मुताबिक, शनिवार की शाम नितिन मनमोहन को मैसिव हार्ट अटैक आया, जिसके बाद उन्हें कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. बताया जा रहा है कि नितिन ट्रीटमेट पर रिस्पॉन्ड तो कर रहे हैं, लेकिन वो अभी भी खतरे में हैं. अस्पताल के अधिकारी के मुताबिक, नितिन फिलहाल ICU में हैं.
अधिकारी ने समाचार एजेंसी को बताया- हार्ट अटैक आने के बाद नितिन को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जिस समय उन्हें हॉस्पिटल लाया गया था, तब उनकी कंडीशन काफी क्रिटिकल थी. वो अभी ICU में हैं.
नितिन की सीरीयस कंडीशन को देखते हुए डॉक्टर्स ने उन्हें वेंटिलेटर पर रखा है. रिपोर्ट्स में ये भी बताया गया है कि कई डॉक्टर्स की टीम उनका इलाज कर रही है और उनकी कंडीशन पर हर पल नजरें बनाए हुए है.
नितिन मनमोहन के घरवाले उनकी सेहत को लेकर काफी चिंतित हैं और उनकी सलामती की दुआएं मांग रहे हैं. नितिन मनमोहन को हार्ट अटैक आने की खबर सामने आते ही उनके तमाम फैंस भी उनके जल्दी ठीक होने की दुआ कर रहे हैं.
कौन हैं नितिन मनमोहन?
नितिन मनमोहन फिल्मी दुनिया का एक बड़ा नाम हैं. वे फेमस विलेन मनमोहन के बेटे हैं. नितिन मनमोहन बोल राधा बोल, दस, लाडला, चल मेरे भाई, रेडी, शूल समेत कई अन्य फिल्मों को प्रोड्यूस कर चुके हैं. नितिन मनमोहन के परिवार समेत उनके फैंस भी फिल्ममेकर की सेहत को लेकर चिंतित हैं और उनकी अच्छी हेल्थ की कामना कर रहे हैं.