Advertisement

गुरु रंधावा का ट्रोल्स को जवाब, बोले- मुझ पर समय बर्बाद करने की बजाय...

गुरु रंधावा मे लिखा-मैं इसमें अंतर ढूंढ़ने की कोशिश कर रहा हूं, एक तो जब मैं फेमस नहीं था और अब मैं जो हूं. मैं वैसा ही हूं लेकिन हर कोई मेरे गिरने का इंतजार कर रहा है. मुझ पर समय बर्बाद करने की बजाय आप भी अपने बेस्ट वर्जन के लिए कड़ी मेहनत कर सकते हैं.

गुरु रंधावा गुरु रंधावा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 11:17 AM IST

पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा के सितारे तो इन दिनों बुलंदियों पर हैं. उनके गाने सुपरहिट होते हैं. ट्रेंड सेट करते हैं. लेकिन जहां एक तरफ गुरु रंधावा की पॉपुलैरिटी के चर्चे होते हैं तो वहीं वो ट्रोल्स के निशाने पर भी आ जाते हैं. अब गुरु रंधावा ने ट्रोल्स को जवाब दिया है.  

गुरु रंधावा ने की ये पोस्ट
गुरु रंधावा मे लिखा- 'मैं इसमें अंतर ढूंढ़ने की कोशिश कर रहा हूं, एक तो जब मैं फेमस नहीं था और अब मैं जो हूं. मैं वैसा ही हूं लेकिन हर कोई मेरे गिरने का इंतजार कर रहा है. मुझ पर समय बर्बाद करने की बजाय आप भी अपने बेस्ट वर्जन के लिए कड़ी मेहनत कर सकते हैं. और कम से कम आप कुछ फेक्ट इक्ट्ठा करने की कोशिश कीजिए और सच के साथ रहिए.'

Advertisement

'आप केवल कुछ भी या आप जो मुझे लेकर फील करते हैं उसे लिख नहीं सकते. जैसा कि आप लोगों के पास है वैसे ही मेरे पास भी फैमिली है. और कई फैमिली जिनकी मुझे केयर करनी होती है. '

गुरु ने लिखा- 'अगली बार किसी भी आर्टिस्ट के बारे में कुछ भी लिखने से पहले आप ये सुनिश्चित कर ले कि उस आर्टिस्ट ने अपना मुकाम पाने के लिए कितने दिन और रातें  स्ट्रगल किया है. और सोचिए कि कल को अगर कोई भी आपके बारे में बिना किसी लॉजिक के कुछ कहने लगे तो आपको कैसा लगेगा. पहले दिन से सपोर्ट बनाए रखने के लिए धन्यवाद. आप लोग मुझे मजबूत बनाते हैं.'

गुरु रंधावा की ये पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल है. लोग उनका समर्थन भी कर रहे हैं.

Advertisement


 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement