Advertisement

Pushpa 2 Box Office day 5: नहीं झुकेगा 'पुष्पा', वर्ल्डवाइड कमाए 900 करोड़, मंडे टेस्ट में हुई पास

पुष्पा 2 अपने पहले मंडे टेस्ट में डबल डिजिट में कमाई कर फुल नंबरों से पास हुई है. इंडिया में पुष्पा 2 ने सोमवार को 64 करोड़ का कलेक्शन किया है. इसके हिंदी वर्जन ने 46 करोड़ कमाकर बेंचमार्क सेट किया है. जहां दूसरी बड़ी फिल्में अपने पहले मंडे को सिंगल डिजिट में थम जाती हैं. वहीं पुष्पराज में छप्परफाड़ कमाई हो रही है.

अल्लू अर्जुन अल्लू अर्जुन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 10 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 4:40 PM IST

पावर स्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है. 5 दिनों से ये मूवी ताबड़तोड़ कलेक्शन कर रही है. इंडिया और ग्लोबल मार्केट में हर दिन पुष्पा की कमाई का ग्राफ चौंका रहा है. अल्लू की ये फिल्म इंडिया में 600 करोड़ कमाने की ओर बढ़ रही है. वहीं इसने वर्ल्डवाइड 900 करोड़ कमा लिए हैं.

Advertisement

मंडे टेस्ट में पास हुई फिल्म

Sacnilk के मुताबिक, फिल्म मंडे टेस्ट में डबल डिजिट में कमाई कर फुल नंबरों से पास हुई है. इंडिया में पुष्पा 2 ने सोमवार को 64 करोड़ का कलेक्शन किया है. इसके हिंदी वर्जन ने 46 करोड़ कमाकर बेंचमार्क सेट किया है. जहां दूसरी बड़ी फिल्में अपने पहले मंडे को सिंगल डिजिट में थम जाती हैं. वहीं पुष्पराज में छप्परफाड़ कमाई हो रही है. सोमवार को पुष्पा 2 के तेलुगू वर्जन ने 14 करोड़ कमाए हैं. सबसे ज्यादा कलेक्शन हिंदी में हुआ है. नॉर्थ इंडिया में पुष्पा मूवी को लेकर लोगों का ऐसा क्रेज देख अल्लू अर्जुन की फैंडम का अंदाजा लगता है. इंडिया में पुष्पा 2 ने 5 दिनों में 593 करोड़ का बिजनेस किया है.वहीं  हिंदी में 331 करोड़ कमाए हैं. 

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक, फिल्म एक्सटेंटेड फर्स्ट वीक में 425 करोड़ का कारोबार कर लेगी. मूवी बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच रही है. वीकडेज में भी फिल्म की कमाई गर्दा उड़ा रही है. पुष्पा 2 सबसे तेजी से 400 करोड़ कमाने वाली मूवी बनने जा रही है. 

Advertisement

वर्ल्डवाइड कमाए 900 करोड़

ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला ने X पर बताया कि फिल्म ने 5वें दिन ग्लोबल मार्केट में 900 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. कहना गलत नहीं होगा कि हर तरफ बस पुष्पा का ही खुमार छाया हुआ है. फैंस को मूवी में एक्शन, सॉन्ग और कलाकारों की एक्टिंग सब कुछ बेहद पसंद आ रहा है. अल्लू और उनकी पूरी टीम ने फिल्म की सक्सेस पर फैंस का शुक्रिया अदा किया है. पुष्पा 2 में अल्लू के अलावा फहाद फाजिल, रश्मिका मंदाना अहम रोल में दिखे. रश्मिका संग एक्टर की केमिस्ट्री खूब पसंद की जा रही है.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement