Advertisement

सबसे तेज 200 करोड़ कमाने वाली हिंदी फिल्म बनी 'पुष्पा 2', किया एक दिन में सबसे ज्यादा कलेक्शन

कहना गलत नहीं होगा कि 'पुष्पा' तो सही में वाइल्ड फायर निकली. हिंदी भाषा में रिलीज की बात करें तो, 'पुष्पा' के सेकेंड पार्ट ने 'एनिमल', 'पठान' और 'जवान' के रिकॉर्ड को भी पीछे छोड़ दिया है. तीन दिनों में ये फिल्म 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है.

पुष्पा 2 ने चौथे दिन तोड़ा बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड पुष्पा 2 ने चौथे दिन तोड़ा बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 2:42 PM IST

अल्लू अर्जुन स्टारर 'पुष्पा 2: द रूल' की सिनेमाघरों में जैसे आंधी ही चल पड़ी है. 'पुष्पा' ना झुकने को तैयार है, और ना ही थमने को तैयार है. ये असल मायने में दर्शकों के दिलों पर राज कर रहा है. फिल्म ने महज 3 दिनों में ही 500 करोड़ के आंकड़े को पार कर लिया है, जो कि हिंदी सिनेमा में किसी भी फिल्म के लिए कर पाना अब तक मुश्किल था. 

Advertisement

हिंदी वर्जन ने कमाए 205 करोड़

कहना गलत नहीं होगा कि 'पुष्पा' तो सही में वाइल्ड फायर निकली. हिंदी भाषा में रिलीज की बात करें तो, 'पुष्पा' के सेकेंड पार्ट ने 'एनिमल', 'पठान' और 'जवान' के रिकॉर्ड को भी पीछे छोड़ दिया है. तीन दिनों में ये फिल्म 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है. 'एनिमल', 'जवान' और 'पठान' को इस आंकड़े को छूने में 4 दिन लगे थे. 'पुष्पा 2' ने पहले दिन 72 करोड़ के धुआंधार कलेक्शन से ओपनिंग की थी, वहीं दूसरे दिन 59 करोड़ तो तीसरे दिन इसकी कमाई 74 करोड़ रही. कुल मिलाकर फिल्म ने हिंदी भाषा में तीन दिन के अंदर 205 करोड़ का बिजनेस किया. 

वर्ल्डवाइड 500 करोड़ पार

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने पोस्ट कर बताया कि 'पुष्पा 2' एक सुनामी की तरह है. फिल्म ने इतिहास रच दिया है. बॉक्स ऑफिस पर दहाड़ मार रही 'पुष्पा' के वर्ल्डवाइड कलेक्शन को देखें तो ये 500 करोड़ पार जा चुकी है. फिल्म के लिए शनिवार का दिन सबसे अहम रहा है. तीन दिनों के अंदर ताबड़तोड़ कमाई कर इस फिल्म ने ना सिर्फ अल्लू अर्जुन के करियर को बल्कि सिनेमा के इतिहास को भी एक नए आयाम दे दिए हैं. फिल्म ने नया बेंचमार्क सेट किया है. 

Advertisement

फिल्म के प्रोड्यूसर नवीन यर्नेनी खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं. उन्होंने ग्रैटीट्यूड शो करते हुए कहा- आप सभी का सहयोग के लिए धन्यवाद. और हमें इस बात पर गर्व है कि पुष्पा 2 सबसे तेजी से 500 करोड़ रुपये कमाने वाली भारतीय फिल्म बन गई है. हम बहुत खुश हैं. अभी बहुत लंबा रास्ता तय करना है. फिल्म की सफलता की भविष्यवाणियां हमारी सोच से परे अविश्वसनीय है.

तोड़ा शाहरुख का रिकॉर्ड

हिंदी फिल्मों में अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग करने का खिताब शाहरुख खान के नाम था. पिछले साल आई उनकी फिल्म 'जवान' ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी, जिसने 65.5 करोड़ का कलेक्शन किया था. इससे पहले, प्रभास की 'बाहुबली' ने 41 करोड़ की कमाई से ओपनिंग की थी. हालांकि इसका रिकॉर्ड यश की 'केजीएफ' ने ब्रेक कर दिया था. लेकिन 'पुष्पा 2' ने शाहरुख का ये रिकॉर्ड ब्रेक कर दिया है. 72 करोड़ की ग्रैंड ओपनिंग के साथ 'पुष्पा 2' इंडस्ट्री की सबसे बड़ी फिल्म बनकर उभरी है. बल्कि 4 दिन में 500 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली सबसे तेज फिल्म बन गई है. वहीं अल्लू अर्जुन ग्रैंड ओपनिंग देने वाले टॉप स्टार बन गए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement