Advertisement

Pushpa Pushpa Song: 'पुष्पा 2' का पहला गाना पुष्पा पुष्पा रिलीज हुआ, राउडी अंदाज में फायर हैं अल्लू अर्जुन

मेकर्स ने फिल्म 'पुष्पा 2' के पहले सॉन्ग 'पुष्पा पुष्पा' को रिलीज किया है. इस गाने को 6 भाषाओं में रिलीज किया गया है. सामने आते ही इस गाने ने देशभर में अपना जादू चलाना शुरू कर दिया है. इसमें अल्लू अर्जुन दमदार झलक देखी जा सकती है. गाने ने इंटरनेट पर हलचल मचा दी है.

अल्लू अर्जुन अल्लू अर्जुन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 मई 2024,
  • अपडेटेड 7:36 PM IST

1 मई को दुनियाभर में इंटरनेशनल लेबर डे के रूप में मनाया जाता है. इस दिन खास फिल्म 'पुष्पा 2' के पहला गाने को मेकर्स ने रिलीज किया है. इस गाने का नाम 'पुष्पा पुष्पा' है. पुष्पा की कहानी एक आम काम करने वाले शख्स की है, जिसने 'पुष्पा द राइज' के साथ सिल्वर स्क्रीन के जरिए सभी के दिलों पर राज किया है. अब एक बार फिर सभी के दिलों को धड़काने के लिए पुष्पा वापस आने के लिए तैयार है.

Advertisement

रिलीज हुआ पुष्पा 2 का पहला गाना

आज के दिन पुष्पाराज का जश्न मनाते हुए मेकर्स ने फिल्म के पहले सॉन्ग को रिलीज किया है. इस गाने को 6 भाषाओं में रिलीज किया गया है. सामने आते ही इस गाने ने देशभर में अपना जादू चलाना शुरू कर दिया है. अभी 'पुष्पा पुष्पा' गाने का लिरिकल वर्जन सामने आया है, इसमें अल्लू अर्जुन की झलक देखी जा सकती है. इस गाने ने इंटरनेट पर हलचल मचा दी है.

वीडियो में पुष्पा ब्रांड की ताकत को दर्शाया गया है, जिसका संकेत पिछले हफ्ते 'हैंड ऑफ पुष्पा' टीजर में दिया गया था. उसी ने दर्शकों को उत्साहित कर दिया था. इस सॉन्ग के रिलीज होने से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में पुष्पा का असर मजबूत हो गया है. इतना ही नहीं, इसके जबरदस्त हुक स्टेप ने 'पुष्पाइजज्म' के क्रेज को बढ़ावा दिया है, जो पुष्पा: द राइज के डेब्यू के बाद से पॉप कल्चर का हिस्सा बन गया है. आइकॉन स्टार अल्लू अर्जुन ने एक बार फिर दिखाया है कि क्यों वह देश की हर भाषा और सीमा के पार के लोगों के पसंदीदा स्टार हैं, और हमारे दिल और दिमाग पर राज कर रहे हैं.

Advertisement

'पुष्पा: द राइज' के म्यूजिक के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार जीतने वाले म्यूजिक डायरेक्टर देवी श्री प्रसाद ने एक बार फिर ऐसा दमदार गाना बनाया है, जो दिल को छू लेने वाला है. गाने की जबरदस्त ट्यून कानों से सीधे दिल में उतरने वाली है और यह आने वाले दिनों में म्यूजिक चार्ट्स पर भी राज करने वाली है. 

गानों के बोल और अपबिट म्यूजिक बिना किसी शक फिल्म की रिलीज के लिए दर्शकों को बहुत उत्सुक कर रहे हैं. यह गाना तेलुगू, तमिल, हिंदी, कन्नड़, मलयालम और बंगाली भाषाओं में रिलीज किया गया है. देवी श्री प्रसाद ने गाने के अलग-अलग वर्जन गाने के लिए नकाश अजीज, दीपक ब्लू, मीका सिंह, विजय प्रकाश, रंजीत गोविंद और तिमिर बिस्वास जैसे पॉपुलर सिंगर्स को शामिल किया है. 'पुष्पा 2: द रूल' का संगीत टी सीरीज द्वारा रिलीज किया गया है.

'पुष्पा 2: द रूल', 15 अगस्त 2024 को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इसे सुकुमार ने डायरेक्ट किया है और मैश्री मूवी मेकर्स ने प्रोड्यूस किया है. फिल्म की लीड स्टार कास्ट में अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहद फाजिल हैं. फिल्म को देखने के बाद दर्शक बेहद उत्साहित हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement