Advertisement

विक्रम वेधा के रीमेक में सैफ अली खान को देखने का इंतजार कर रहे R Madhavan, बताई वजह

तमिल फिल्म 'विक्रम वेधा' में आर माधवन ने विक्रम का रोल निभाया था. वहीं वेधा के किरदार में साउथ स्टार विजय सेतुपति को देखा गया था. इस फिल्म के हिंदी रीमेक में सैफ अली खान विक्रम बने हैं और ऋतिक रोशन वेधा के रोल में हैं. ऐसे में जब एक इंटरव्यू में माधवन से पूछा गया कि किसकी परफॉरमेंस को देखने का इंतजार वह कर रहे हैं.

आर माधवन, सैफ अली खान आर माधवन, सैफ अली खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 6:48 PM IST
  • सैफ को देखना चाहते हैं माधवन
  • ऋतिक रोशन को कहा हैंडसम
  • विक्रम वेधा का बना रीमेक

आर माधवन (R Madhavan) इन दिनों अपनी फिल्म 'रॉकेट्री: द नम्बि इफेक्ट' के चलते चर्चा में बने हुए हैं. फिल्म की खूब सराहना हो  रही हैं. ऐसे में देखने के लिए दर्शक सिनेमाघरों का रुख कर रहे हैं. दूसरी तरह माधवन की 2018 में आई फिल्म 'विक्रम वेधा' का रीमेक बनाया जा रहा है. इस रीमेक में ऋतिक रोशन और सैफ अली खान नजर आने वाले हैं. माधवन ने बताया कि वह दोनों में से किसे देखने के लिए उत्साहित हैं.

Advertisement

बन रहा माधवन की फिल्म का रीमेक 

तमिल फिल्म 'विक्रम वेधा' में आर माधवन ने विक्रम का रोल निभाया था. विक्रम एक ईमानदार पुलिसवाला था, जो गैंगस्टर वेधा का सामना करता है. वेधा के किरदार में साउथ स्टार विजय सेतुपति को देखा गया था. इस फिल्म के हिंदी रीमेक में सैफ अली खान विक्रम बने हैं और ऋतिक रोशन वेधा के रोल में हैं. ऐसे में जब एक इंटरव्यू में माधवन से पूछा गया कि किसकी परफॉरमेंस को देखने का इंतजार वह कर रहे हैं, तो उन्होंने कहा कि वह 'डिप्लोमैटिक जवाब' नहीं देना चाहते.

Rocketry सेट पर साथ दिखे R Madhavan-Ranbir Kapoor-Shah Rukh Khan, यूजर्स बोले- प्रिंस और किंग

किसे देखना चाहते हैं मैडी?

बॉलीवुड हंगामा के साथ बातचीत में आर माधवन ने कहा, 'मैं बहुत डिप्लोमैटिक जवाब नहीं देना चाहता. ऋतिक रोशन बहुत हैंडसम लग रहे हैं, लेकिन मुझे सैफ को देखने का इंतजार है, क्योंकि वह मेरा किरदार निभा रहे हैं. मैं देखना चाहता हूं कि क्या वह मुझे मात देकर इस किरदार को और बेहतर बना पाएंगे, क्योंकि मुझे महसूस हो रहा है कि वह ऐसा कर सकते हैं.

Advertisement

ओरिजिनल 'विक्रम वेधा' की तरह हिंदी फिल्म को भी डायरेक्टर जोड़ी पुष्कर-गायत्री बना रहे हैं. इस फिल्म की शूटिंग कुछ मुश्किलों का सामना करने के बाद जून 2022 को पूरी हुई है. ऋतिक रोशन ने शूटिंग पूरी होने का ऐलान एक फोटो के साथ किया था. फिल्म में राधिका आप्टे भी अहम भूमिका में नजर आएंगी.

Rocketry vs Om Box Office Collection Day 2: दूसरे ने Madhavan की फिल्म ने दिखाया कमाल, Aditya Roy Kapoor अभी भी आगे

बात अगर सैफ अली खान और आर माधवन की करें तो दोनों को साथ में फिल्म 'रहना है तेरे दिल में' में देखा गया था. फिल्म 'रॉकेट्री' की  बात करें तो माधवन ने इस फिल्म में एक्टिंग करने के साथ-साथ इसे लिखा और इसका निर्देशन भी किया है. फिल्म इसरो के पूर्व साइंटिस्ट नम्बि नारायणन के जीवन पर आधारित है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement