Advertisement

मीराबाई चनू को जमीन पर खाना खाते देखकर चौंके माधवन, बोले- ये सच नहीं हो सकता

मीराबाई चनू को 2 साल बाद घर का खाना खाने का मौका मिला. घर के खाने के साथ मीराबाई ने अपने ट्विटर हैंडल  पर फोटो भी शेयर की थी. इस दौरान उन्होंने लंबे समय बाद घर का खाना खाने की खुशी जताई थी. टोक्यो से इंफाल इंटरनेशल एयरपोर्ट पहुंचने के बाद मीराबाई भावुक हो गई थीं.

मीराबाई चनू-आर माधवन मीराबाई चनू-आर माधवन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 4:42 PM IST
  • मीराबाई की गरीबी को देख निशब्द माधवन
  • मीराबाई चनू ने ओलंपिक में जीता सिल्वर मेडल
  • सेलेब्स ने दी थी मीराबाई को बधाई

ओलंपिक 2021 में मीराबाई चनू ने सिल्वर मेडल जीतकर सभी भारतीयों का सिर गर्व से ऊंचा किया है. मीराबाई चनू जब टोक्यो से मेडल लेकर अपने घर मणिपुर पहुंचीं तो उनका जोरदार स्वागत हुआ. खास बात ये है कि मीरा बाई 2 साल बाद अपने परिवार से मिली. मीराबाई की एक फोटो वायरल हो रही है जहां वे अपने परिवार से साथ जमीन पर बैठकर खाना खा रही हैं. एक्टर आर माधवन ने इस पर रिएक्ट किया है.

Advertisement

जमीन पर खाना खाते हुए मीराबाई चनू की फोटो वायरल

वायरल फोटो में मीराबाई अपने घर के लोगों के साथ जमीन पर बैठकर खाना खाती दिख रही हैं. मीराबाई की इस फोटो शेयर करते हुए यूजर ने कैप्शन लिखा- ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीतने के बाद मीराबाई चनू अपने घर मणिपुर में हैं. इस स्ट्रॉन्ग महिला ने कम संसाधनों और गरीबी को अपने सपनों के आड़े नहीं आने दिया. ये सच्ची प्रेरणा हैं. यूजर ने इस पोस्ट को आर माधवन को टैग किया है. इसके बाद फोटो पर कमेंट करते हुए माधवन ने कहा- ये सच नहीं हो सकता. अभी मेरे पास कुछ कहने को शब्द नहीं है. 

तारक मेहता फेम रोशन सोढ़ी ने क्यों छोड़ा था शो, अब क्या कर रहे हैं?
 

मीराबाई चनू को 2 साल बाद घर का खाना खाने का मौका मिला. घर के खाने के साथ मीराबाई ने अपने ट्विटर हैंडल  पर फोटो भी शेयर की थी. इस दौरान उन्होंने लंबे समय बाद घर का खाना खाने की खुशी जताई थी. टोक्यो से इंफाल इंटरनेशल एयरपोर्ट पहुंचने के बाद मीराबाई भावुक हो गई थीं. उन्होंने अपनी मां को गले से लगाया था. वे अपने परिवार से दो साल बाद मिली थीं. 

Advertisement

विराट कोहली-केएल राहुल की फोटोग्राफर बनीं अनुष्का-अथिया शेट्टी, वायरल हुई फोटो
 

वेटलिफ्टिंग में मीरा बाई चनू के सिल्वर मेडल जीतने के बाद सोशल मीडिया पर उन्हें बधाई देने वालों का ताता लग गया था. बॉलीवुड सेलेब्स के भी रिएक्शन आए थे. सभी ने मीराबाई चनू को जीत की बधाई दी थी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement