Advertisement

Radhe Shyam Box Office Collection Day 1: बॉक्स ऑफिस पर फेल Prabhas, 'राधे श्याम' की धीमी शुरुआत

प्रभास की राधे श्याम पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर ढेर हो गई है. 350 करोड़ के बजट में बनी फिल्म पहले ही दिन फुस्स साबित होगी इसकी किसी ने कल्पना नहीं की होगी. ऑल ओवर इंडिया में राधे श्याम के कलेक्शन की बात करें तो फिल्म के 48 करोड़ कमाने की खबरें हैं.

प्रभास-पूजा हेगड़े प्रभास-पूजा हेगड़े
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 3:28 PM IST
  • नहीं चला प्रभास का जादू
  • पूजा हेगड़े संग फ्लॉप केमिस्ट्री

जिसका डर था वही हुआ. नाम बड़े और दर्शन छोटे. प्रभास की हालिया रिलीज राधे श्याम के लिए ये मुहावरा एकदम सटीक बैठता है. वो फिल्म जिसका सभी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. उसका ये हाल होगा किसी ने नहीं सोचा होगा. खैर मुद्दे पर आते हैं. बताते हैं कि प्रभास की फिल्म राधे श्याम का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पहले दिन कैसा रहा.

Advertisement

बॉक्स ऑफिस पर राधे श्याम की ठंडी ओपनिंग

प्रभास की राधे श्याम पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर ढेर हो गई है. 350 करोड़ के बजट में बनी फिल्म पहले ही दिन फुस्स साबित होगी इसकी किसी ने कल्पना नहीं की होगी. खबरों के मुताबिक, राधे श्याम ने पहले दिन बंपर कमाई की बजाय खाक छानी. फिल्म ने हिंदी में बस 4.50 करोड़ कमाए. ट्रेड एक्सपर्ट्स का अनुमान था कि राधे श्याम पहले दिन 5-6 करोड़ का बिजनेस करेगी. रिलीज होने के बाद से जिस तरह राधे श्याम ने हर किसी की उम्मीदों पर पानी फेरा है.  ठीक वैसे ही फिल्म के कलेक्शन ने निराश किया है.

The Kashmir Files Box Office Collection Day 1: कम स्क्रीन्स के बावजूद 'द कश्मीर फाइल्स' को मिली शानदार ओपनिंग, फर्स्ट डे कलेक्शन ने चौंकाया

'द कश्मीर फाइल्स' को अच्छा रिस्पॉन्स

Advertisement

सूत्रों की मानों तो साउथ रीजन में फिल्म ने थोड़ी बहुत जो अच्छी कमाई की है वो एडवांस  बुकिंग की वजह से हो रही है. बाहुबली प्रभास को लेकर लोगों  में जबरदस्त क्रेज था. रोमांटिक अंदज में फैंस ने प्रभास को लंबे समय से नहीं देखा था. इसलिए धड़ाधड़ एडवांस बुकिंग की गई. लेकिन क्या ही फायदा, फिल्म ने बुरी तरह दिल तोड़ा है. राधे श्याम से बेहतर कमाई तो कम बजट में बनी फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' कर रही है. लिमिटेड स्क्रीन्स में लगने के बावजूद फिल्म ने पहले दिन 3.55 करोड़ कमाए हैं.

IGT के मंच पर जादूगर ने रचा ऐसा खेल, मैजिक देख Malaika Arora-Vicky Kaushal की निकली चीखें

ऑल ओवर इंडिया में राधे श्याम के कलेक्शन की बात करें तो फिल्म के 48 करोड़ कमाने की खबरें हैं. निगेटिव वर्ड माउथ को देख तो ऐसा ही लगता है कि फिल्म अपने बजट की भरपाई मुश्किल से ही कर पाएगी. राधे श्याम का डायरेक्शन राधा कृष्णा कुमार ने किया है. फिल्म में प्रभास के अपोजिट पहली बार पूजा हेगड़े दिखीं. पर अफसोस, उनका मैजिक नहीं चल पाया.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement