Advertisement

Anant-Radhika Wedding Reception: सितारों से जगमग अंबानी का मंगल उत्सव, गोविंदा-खेसारी संग बॉबी देओल ने लगाए चार चांद

राधिका-अनंत ने 12 जुलाई को सात फेरे लिए थे. इनका वेडिंग रिसेप्शन दो दिन तक चलेगा. राधिका-अनंत के मंगल उत्सव में बॉलीवुड से लेकर दुनिया के कई सेलिब्रेटी शामिल होंगे. पहले दिन तमन्ना भाटिया, गोविंदा, खेसारी लाल यादव, निमृत कौर, रकुल प्रीत-जैकी भगनानी, भाग्यश्री, बॉबी देओल, अर्जुन कपूर, जैकी श्रॉफ, टाइगर श्रॉफ, अदिति राव हैदरी और बिपाशा बसु जैसे कई सितारें शामिल हुए. 

राधिका-अनंत के वेडिंग रिसेप्शन में पहुंचे सितारे राधिका-अनंत के वेडिंग रिसेप्शन में पहुंचे सितारे
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 11:49 PM IST

राधिका मर्चेंट और अनंत अंबानी ने 12 जुलाई को सात फेरे लिए, इसके बाद न्यूली वेड कपल की शादी का रिसेप्शन मुंबई किया जा रहा है. ये मंगल उत्सव दो दिन 14 जुलाई से लेकर 15 जुलाई तक चलेगा.

राधिका मर्चेंट और अनंत अंबानी के रिसेप्शन पार्टी की शुरुआत धमाकेदार हुई. दोनों एलिगेंट लुक में नजर आए. राधिका-अनंत दोनों ही स्टेज पर खड़े मेहमानों को ग्रीट करते नजर आए. उनके साथ मुकेश अंबानी भी मौजूद रहे. सभी ने हाथ जोड़कर मेहमानों का स्वागत किया.  

Advertisement

राधिका-अनंत का एलिगेंट लुक

लुक्स की बात करें तो, अनंत ने सिक्स बटन्ड मिडनाइट ब्लू शेरवानी पहनी थी, इसके साथ उन्होंने बालों को पोनी टेल में स्टाइल किया था. वहीं राधिका मर्चेंट ने गोल्डन और येलो टोन वाला गाउन पहना था. इसके साथ दुपट्टा कैरी किया था. Dolce Gabana की ये ड्रेस उनपर काफी फब रही थी. साथ ही यूथफुल मेकअप के साथ बालों को खुला रखा था. राधिका के चेहरे की स्माइल ही उनकी खुशी जाहिर करती दिखी.

राधिका मर्चेंट

नीता अंबानी ने लूटी लाइमलाइट

वहीं नीता अंबानी ने पिंक साड़ी में लाइमलाइट लूटी. ऑरेंज टोन वाली इस साड़ी के साथ नीता ने जड़ाऊ हीरों का हार पहना था. उनका ब्लाउज बेहद खास था. ब्लाउज के बैक साइड पर परिवार के बच्चों के नाम कढ़ाई कर लिखे गए थे. नीता ने पैपराजी को पोज दिए और साथ ही बातचीत की. उन्होंने सभी का शुक्रियाअदा भी किया. और कहा कि उन्हें अगले दिन मेहमान बनकर आना है. 

Advertisement
नीता अंबानी

सितारों से जगमगाया नजारा

राधिका-अनंत ने 12 जुलाई को सात फेरे लिए थे. इनका वेडिंग रिसेप्शन दो दिन तक चलेगा. राधिका-अनंत के मंगल उत्सव में बॉलीवुड से लेकर दुनिया के कई सेलिब्रेटी शामिल होंगे. पहले दिन तमन्ना भाटिया, गोविंदा, खेसारी लाल यादव, निमृत कौर, रकुल प्रीत-जैकी भगनानी, भाग्यश्री, बॉबी देओल, अर्जुन कपूर, जैकी श्रॉफ, टाइगर श्रॉफ, अदिति राव हैदरी और बिपाशा बसु जैसे कई सितारें शामिल हुए. 

देखें फोटोज...

अर्जुन कपूर, बॉबी देओल
अदिति राव हैदरी, करण ग्रोवर, बिपाशा बसु
तमन्ना भाटिया, विजय वर्मा
जैकी भगनानी, रकुल प्रीत सिंह, टाइगर श्रॉफ, जैकी श्रॉफ

 

खेसारी लाल यादव, गोविंदा

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement