Advertisement

परिणीति चोपड़ा की शादी का एक्स्क्लूसिव वीडियो, राघव बोले- थैंक्यू मिसेज चड्ढा, सोचा नहीं था ऐसा तोहफा मिलेगा

परिणीति ने वीडियो तो इंस्टाग्राम पर शेयर किया, पर क्योंकि राघव इस प्लेटफॉर्म पर ज्यादा एक्टिव नहीं, इसलिए उन्होंने अपने दुल्हनिया संग इस वीडियो को ट्विटर पर शेयर किया. इसपर कैप्शन के साथ रिएक्ट भी किया.

परिणीति चोपड़ा, राघव चड्ढा परिणीति चोपड़ा, राघव चड्ढा
पंकज जैन
  • नई दिल्ली,
  • 29 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 9:27 PM IST

बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा की ड्रीमी वेडिंग पर हर किसी की नजर थी. 23-24 सितंबर को उदयपुर में ग्रैंड सेलिब्रेशन था, जिसमें परिवार और करीबी दोस्त सभी पहुंचे थे. जन्मों-जन्मों के लिए राघव की परिणीति हो चुकी हैं. शादी के पांच दिन बाद एक्ट्रेस ने अपनी इसी ड्रीमी वेडिंग का शानदार और खूबसूरत वीडियो शेयर किया. कुछ ही घंटों में इस वीडियो पर पांच लाख से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं. 

Advertisement

कहना पड़ेगा, यह वीडियो इतना खूबसूरत है कि इसे बार-बार देखने का मन कर रहा है. 

वायरल हो रहा वीडियो
परिणीति ने वीडियो तो इंस्टाग्राम पर शेयर किया, पर क्योंकि राघव इस प्लेटफॉर्म पर ज्यादा एक्टिव नहीं, इसलिए उन्होंने अपने दुल्हनिया संग इस वीडियो को ट्विटर पर शेयर किया. इसपर कैप्शन के साथ रिएक्ट भी किया. अपने दिल की बात लिखी. वेडिंग वीडियो शेयर करते हुए राघव ने लिखा- मुझे नहीं पता था कि जीवन में मुझे इस तरह का कीमती तोहफा कभी मिलेगा. पर मुझे लगता है कि मेरी सिंगर वाइफ को सरप्राइज करना अच्छा लगता है तो उन्होंने किया भी. मैं खुद को खुशनसीब मानता हूं कि मुझे तुम मिलीं परिणीति. तुम्हारी आवाज, अब मेरी जिंदगी का साउंडट्रैक बन गई है, हमारी जिंदगी के लिए शुक्रिया मिसेस चड्ढा. मैं इस दुनिया का सबसे खुशनसीब इंसान खुद को मानता हूं कि तुम मेरी साइड पर हो. 

Advertisement

अब आते हैं वीडियो की डिटेलिंग पर. तो इसमें वो सबकुछ है, जिसका इंतजार हर कोई पल्के बिछाकर कर रहा था. वीडियो की शुरुआत होती है, वेन्यू से जो उदयपुर की लेक में स्थित द लीला पैलेस है. बर्ड आईव्यू एंगल से पूरा वेन्यू बेहद ही खूबसूरती से दिखाया गया है. 24 सितंबर की दोपहर में राघव चड्ढा की सेहराबंदी थी, इस सेरेमनी से लेकर सात फेरे होने और मांग भरने तक का सफर इस वीडियो में आप देख सकेंगे. 

राघव, अपनी दुल्हनिया को लेने के लिए मामा के साथ बारात लेकर आते हैं. परिणीति, अपने दूल्हे राजा को छत से छिप-छिपकर देखती हैं. इसके बाद ब्राइड की एंट्री होती है, जिसमें राघव, परिणीति को फ्लाइंग किस करते नजर आते हैं. दोनों की वरमाला होती है और फिर फेरों के लिए परिणिता, मंडप में पहुंचती हैं. एक्ट्रेस का छोटा भाई इमोशनल होता नजर आता है. वहीं, मम्मी-पापा बहुत खुश दिखते हैं. राघव भी अपनी दुल्हनिया पर प्यार लुटाते नजर आते हैं. आखिर में दोनों एक ट्रांसपेरेंट अब्रेला के नीचे रोमांटिक होते दिखते हैं और इतने में वीडियो खत्म हो जाती है. 

परिणीति ने लिखा है वेडिंग थीम सॉन्ग
खबर है कि परिणीति चोपड़ा ने अपनी शादी का सॉन्ग लिखा है. उन्होंने इसे अपनी आवाज भी दी है. परिणीति, अपने और राघव के स्पेशल डे पर यह करना चाहती थीं, इसके बारे में रागव को कोई आइडिया नहीं था. परिणीति ने एक महीने इस गाने पर काम किया, इसके बाद इसे वेडिंग थीम सॉन्ग बनाया. वरमाला के बाद जब एक्ट्रेस सात फेरों के लिए मंडप आ रही थीं तो गाने की लाइन 'आंगन की हूं परी' ने पेरेंट्स को काफी भावुक कर दिया. 

Advertisement

इस प्यारे से वेडिंग वीडियो को देखने के बाद तो हर किसी के चेहरे पर मुस्कान आने वाली है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement