Advertisement

50 की उम्र में Rahul Khanna ने न्यूड फोटो डालकर दिया सरप्राइज, Malaika Arora ने ऐसे किया रिएक्ट

राहुल खन्ना बॉलीवुड के उन स्टार्स में से हैं, जो ग्लैमर वर्ल्ड से दूर रहकर भी लोगों के दिलों में हलचल पैदा करना जानते हैं. इस दफा उन्होंने इंस्टाग्राम पर न्यूड फोटो पोस्ट करने की हिम्मत दिखाई है.

राहुल खन्ना, मलाइका अरोड़ा राहुल खन्ना, मलाइका अरोड़ा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 6:51 AM IST

बॉलीवुड एक्टर राहुल खन्ना (Rahul Khanna) भले ही बड़े पर्दे से दूर हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर छाये रहते हैं. राहुल खन्ना सोशल मीडिया पर रोजाना ही कुछ ना कुछ शेयर करके फैंस को उनसे जोड़े रखते हैं. पर इस बार उन्होंने जो कदम उठाया. वो देख कर ना सिर्फ आम लोग, बल्कि मलाइका अरोड़ा के भी होश उड़ गये हैं. आइये जानते हैं कि राहुल खन्ना ने इंस्टाग्राम पर ऐसा क्या शेयर किया है. 

Advertisement

राहलु ने शेयर की न्यूड फोटो
राहुल खन्ना बॉलीवुड के उन स्टार्स में से हैं, जो ग्लैमर वर्ल्ड से दूर रहकर भी लोगों के दिलों में हलचल पैदा करने जानते हैं. इस दफा उन्होंने इंस्टाग्राम पर न्यूड फोटो पोस्ट करने की हिम्मत दिखाई है. फोटो में राहुल ने खुद को एक कुशन से ढका हुआ है. जूते-मोजे पहनकर आराम से सोफे पर बैठे राहुल मुस्कुराते नजर आ रहे हैं. 

राहुल खन्ना

तस्वीर शेयर करते हुए वो लिखते हैं, कुछ ऐसा है जिसे मैंने छुपा कर रख रहा है, लेकिन उसे शेयर करने का वक्त आ गया है! बड़े खुलासे के लिए कल मुझसे जुड़ें?. राहुल फैंस से छिपा कर क्या रहे हैं और वो कल क्या बड़ा शेयर करने वाले हैं. इसके लिये इंतजार करना मुश्किल है, लेकिन कर भी क्या सकते हैं. चलिये कोई बात नहीं. सब्र का फल मीठा होता है. क्या पता कल कौन सा बड़ा सरप्राइज मिल जाये.

Advertisement

मलाइका ने किया कमेंट 
राहुल खन्ना का ये अंदाज देख कर उनके फैंस तो कमेंट कर ही रहे हैं. इसके अलावा मलाइका अरोड़ा और नेहा धूपिया भी खुद को कमेंट करने से नहीं रोक पाईं. राहुल खन्ना की फोटो पर कमेंट करते हुए मलाइका लिखती हैें, सोफा अच्छा है. वहीं नेहा धूपिया ने उनसे मजे लेते हुए लिखा कि मोजे अच्छे हैं.

सच कहें तो 50 साल की उम्र में उन्होंने जिस तरह की फोटो पोस्ट की है. वो करने के लिये बहुत कॉन्फिडेंस चाहिये. शायद यही वजह है कि उनसे हर कोई इंप्रेस नजर आ रहा है. अगर राहुल खन्ना के फिल्मी ग्राफ पर नजर डालें, तो उन्होंने 1999 में दीपा मेहता की फिल्म 1947 अर्थ से डेब्यू किया था. इसके बाद वो एलान, रकीब, तन्हा, दिल कब्बडी, लव आजकल, वेकअप सिड जैसी कई फिल्मों में नजर आये, लेकिन कोई खास कमाल नहीं कर पाये. 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement