Advertisement

Russia-Ukraine War: रूस-यूक्रेन जंग पर Rahul Mahajan की पत्नी Natalya ने किया रिएक्ट, जंग देखकर हुईं दुखी

इससे पहले नतालिया ने रूस-यूक्रेन जंग पर एक इमोशनल पोस्ट लिखी थी. उन्होंने लिखा था कि मेरी दादी रशियन थीं और मेरे दादा जर्मन. मेरे नाना रशियन थे और मेरी नानी यूक्रेनियन.

राहुल महाजन, नतालिया इलिना राहुल महाजन, नतालिया इलिना
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 3:05 PM IST
  • 'स्मार्ट जोड़ी' में नजर आए राहुल-नतालिया
  • काफी फिल्मी रही दोनों की स्टोरी
  • नतालिया ने रूस-यूक्रेन जंग पर किया रिएक्ट

पूर्व पायलट राहुल महाजन और रियलिटी शो 'बिग बॉस' के कंटेस्टेंट रह चुके राहुल महाजन किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं. आजकल यह पत्नी नतालिया इलिना संग टीवी शो 'स्मार्ट जोड़ी' में नजर आ रहे हैं. नतालिया की बात करें तो यह कजाकिस्तान से ताल्लुक रखती हैं. नतालिया का रूस और यूक्रेन दोनों ही देशों से गहरा नाता है. इनकी नानी यूक्रेनियन थीं और नाना रूस से ताल्लुक रखते थे. अब रूस और यूक्रेन के बीच छिड़ी जंग को देख नतालिया को ऐसा लग रहा है कि उनका परिवार वॉर में है. हाल ही में इंडिया टुडे संग बातचीत में नतालिया ने रूस-यूक्रेन जंग पर रिएक्ट किया है. साथ ही बताया कि किस तरह उनके दोस्त कीव से अपनी जान बचकर भागे हैं. 

Advertisement

नतालिया के दोस्त कर रहे यूक्रेन में स्ट्रगल
नतालिया ने कहा, "जबसे रूस-यूक्रेन जंग की बात सामने आई है, तभी से मैं सो नहीं पा हूं. कुछ खा भी नहीं पाई हूं. मैं काफी स्ट्रेस में हूं. डरी और सहमी हुई भी हूं." इस इंटरव्यू में नतालिया ने अपनी दोस्त के बारे में भी बात की. उन्होंने कहा कि मेरी दोस्त किसी तरह कीव शहर से अपनी जान बचाकर भागी है. वह पोलैंड पहुंच गई है. मुझे कुछ समय पहले ही अपनी दोस्त से फोन आया है. वह मेरे लिए बहन की तरह है. पोलैंड के बॉर्डर का सहारा लेकर वह किसी तरह कीव से अपनी जान बचाकर वहां से भाग पाई है. वह काफी खराब स्थिति में है. वह फोन पर रो रही थी. 

नतालिया ने आगे कहा कि मुझे मेरी दोस्त की परेशानी सुनकर बहुत खराब महसूस हो रहा है. मुझे चिंता हो रही है कि वह ठीक तो होगी. मैं इस कोशिश में जुटी हुई हूं कि उसे पोलैंड से बाहर निकाल सकूं. अपने घर लेकर आ सकूं. उसकी देखभाल कर सकूं. मेरे दिल के करीब वह केवल एक ही इंसान है. देखा जाए तो न जाने कितने लोग इस तरह अपनी जान बचाने को लेकर स्ट्रगल कर रहे होंगे. 

Advertisement

काफी खूबसूरत हैं राहुल महाजन की पत्नी नतालिया, देखें ग्लैमरस तस्वीरें

इससे पहले नतालिया ने रूस-यूक्रेन जंग पर एक इमोशनल पोस्ट लिखी थी. उन्होंने लिखा था कि मेरी दादी रशियन थीं और मेरे दादा जर्मन. मेरे नाना रशियन थे और मेरी नानी यूक्रेनियन. मेरा परिवार खासतौर पर वर्ल्ड वॉर 2 के एक बच्चे के रूप में बना था. जहां रशियन्स-जर्मनों के खिलाफ थे. अभी रशियन्स लोगों को यूक्रेनियन लोगों के खिलाफ देखकर ऐसा लग रहा जैसे परिवार को अपने ही परिवार से लड़ने के लिए कहा जा रहा हो. नतालिया ने यह पोस्ट इंस्टाग्राम पर लिखी थी.  

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement