Advertisement

आशिकी फेम राहुल रॉय का एक कोविड टेस्ट पॉजिटिव, दूसरा निगेटिव, हुए परेशान

राहुल की माने तो RT-PCR टेस्ट में वे और उनका परिवार कोविड पॉजिटिव आया, लेकिन उसी दिन जब BMC ने एंटीजशन टेस्ट किया तो उसमें रिपोर्ट निगेटिव आ गई. ऐसे में एक्टर को भी इस बात का कंन्फ्यूजन है कि वे पॉजिटिव हैं या फिर निगेटिव.

राहुल रॉय राहुल रॉय
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 8:32 PM IST

कोरोना के रिकार्डतोड़ मामलों के बीच एक्टर राहुल रॉय के साथ चौंकाने वाली घटना हुई है. ये एक ऐसी घटना है जिसने ना सिर्फ सभी को परेशान कर दिया है बल्कि कई तरह के सवाल भी खड़े हो गए हैं. राहुल रॉय की माने तो उनकी कोरोना की एक रिपोर्ट पॉजिटिव आई है तो वहीं दूसरी रिपोर्ट में वे निगेटिव निकले हैं. एक्टर ने सोशल मीडिया पर एक लंबी पोस्ट के जरिए अपना एक्सपीरियंस बताया है.

Advertisement

राहुल रॉय कोविड पॉजिटिव या निगेटिव?

राहुल की माने तो RT-PCR टेस्ट में वे और उनका परिवार कोविड पॉजिटिव आया, लेकिन उसी दिन जब BMC ने एंटीजशन टेस्ट किया तो उसमें रिपोर्ट निगेटिव आ गई. ऐसे में एक्टर को भी इस बात का कंन्फ्यूजन है कि वे पॉजिटिव हैं या फिर निगेटिव. इस बारे में राहुल कहते हैं- 27 मार्च को मेरा एक पड़ोसी कोविड पॉजिटिव आया, ऐसे में 14 दिन के लिए हमे हमारे फ्लैट में ही बंद कर दिया गया. अब 11 अप्रैल को मुझे परिवार के साथ दिल्ली जाना था, ऐसे में हमने 7 अप्रैल को Metropolis Lab में RT-PCR टेस्ट करवाया. 10 अप्रैल को पता चला कि मेरा पूरा परिवार कोविड पॉजिटिव है. हम में कोई लक्षण नहीं था. पता चला कि उसी दिन BMC भी फ्लैट में सभी का एंटीजन टेस्ट कर रहे थे, ऐसे में हमने भी दोबारा टेस्ट करवा लिया.

Advertisement

राहुल ने बताया चौंकाने वाला किस्सा

एक्टर ने आगे लिखा है- उस एंटीजन टेस्ट में हम सभी निगेटिव आ गए. ऐसे में फिर हमने दोबारा RTPCR टेस्ट करवाया लेकिन अभी तक रिपोर्ट नहीं आई है. बीएमसी के लोग हमारे घर आए थे्, आइसोलेशन फॉर्म भरवाए, सैनिटाइजेशन किया और डॉक्टर की तरफ से कुछ अजीब सवाल पूछे गए. आप बिजनेस क्या करते हैं? आपका ऑफिस कहा हैं? समझ नहीं आया कि कनेक्शन क्या था. राहुल बताते हैं कि उन्हें कोई लक्षण नहीं था लेकिन फिर भी डॉक्टरों ने अस्पताल में भर्ती होने का सुझाव दे दिया. जब उन्होंने मना किया तब जाकर उन्हें घर में ही आइसोलेट होने को कहा गया. एक्टर बताते हैं कि उन्हें रोजाना अपना ऑक्सीजन लेवल चेक करने को कहा गया, कुछ दवाइयां लेने को भी कहा, लेकिन मैं वो दवाइयां ब्रेन स्ट्रोक के बाद से वैसे भी ले ही रहा था.

राहुल ने उठाए कई सवाल

अब राहुल रॉय ने अपनी इस पोस्ट में एक जरूरी सवाल भी उठा दिया है. एक्टर सवाल कर रहे हैं कि जब वे और उनका परिवार कहीं बाहर नहीं निकला, लगातार अपने घर पर ही रहें, ऐसे में उन्हें कोरोना कैसे हो गया. वे कैसे संक्रमित पाए गए. राहुल के मुताबिक उन्हें इन सवालों का जवाब कभी नहीं मिलेगा. वे कभी ये नहीं जान पाएंगे कि बिना किसी लक्षण के भी वे पॉजिटिव कैसे पाए गए. एक्टर ने इतनी उम्मीद जरूर जताई है कि वे फिर जल्द फिट होकर वापसी करेंगे.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement